Viral Video: सुनसान सड़क, बाइक की टंकी पर लड़की... फिर रोमांस करते हुए तेज रफ्तार में निकल गया शख्स!
Viral Video: यह वीडियो नेशनल हाईवे-9 की है जहां 20 जून को रात करीब 12:30 बजे एक बाइक के टंकी पर एक लड़की उल्टा घूम के बैठी हुई है. इस वीडियो को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं.
Ghaziabad Viral Video: सड़कों पर स्टंट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. बाइक चलाते वक्त या फिर कार के शीशे से सिर निकाल कर स्टंट करते हुए कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस तरह के वीडियो सामने आने के बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन इसके बावजूद सड़कों पर स्टंटबाजों का बोलबाला है. दरअसल गाजियाबाद में एक बाइक पर सवार लड़का और लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की बाइक की टंकी पर बैठी हुई है और लड़का बाइक चला रहा है.
स्टंटबाजी का वायरल वीडियो
यह वीडियो नेशनल हाईवे-9 की है जहां 20 जून को रात करीब 12:30 बजे एक बाइक के टंकी पर एक लड़की उल्टा घूम के बैठी हुई है. इसके साथ ही एक लड़का उस बाइक चला रहा होता है. हालांकि इस वायरल वीडियो दोनों में से किसी का चेहरा साफ-साफ दिखाई नहीं दे रहा है. उजला टी-शर्ट पहनकर बाइक चला रहा है जबकि लड़की लड़के की तरफ मुंह करके बैठी हुई है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कहा कि इस संबंध में संबंधित अधिकारी को वीडियो की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
#गाजियाबाद में आशिक मिजाज बाइक सवार की वीडियो हुई वायरल इंदिरापुरम के NH 9 का बताया जा रहा है ।
— Akash Kumar (@Akashkchoudhary) June 20, 2023
वो कहते है ना -
"हम तो मरेंगे सनम तुम्हे साथ लेके मरेंगे "
पर
नियम कानून ताक पर रख के ही सफर करेंगे ।@Gzbtrafficpol @uptrafficpolice @sacchayugnews pic.twitter.com/xPmSgzbfmO
ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की बात कही
वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर ADCP ट्रैफिक ने बताया कि दोनों लड़का और लड़की में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना है. सीटीवी फुटेज के आधार पर इन दोनों की खोजबीन चल रही है. बीते कुछ दिनों में इस तरह के स्टंटबाजी के कई वीडियो वायरल हुए हैं. अधिकतर मामलों में पुलिस ने कार्रवाई भी की है. इसके बावजूद स्टंटबाज इस तरह की हरकत करते रहते हैं. इस तरह की स्टंटबाजी से अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान भी खतरे में पड़ जाती है.