Trending Video: मगरमच्छ पर लिपटा विशालकाय एनाकोंडा, 40 मिनट तक चला संघर्ष
Anaconda Viral Video: सोशल मीडिया पर एनाकोंडा और मगरमच्छ के बीच चले लंबे संघर्ष का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एनाकोंडा ने मगरमच्छ को अच्छी तरह से लपेट रखा है.
![Trending Video: मगरमच्छ पर लिपटा विशालकाय एनाकोंडा, 40 मिनट तक चला संघर्ष Giant Anaconda Wrapped Around Alligator video viral on social media Trending Video: मगरमच्छ पर लिपटा विशालकाय एनाकोंडा, 40 मिनट तक चला संघर्ष](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/17/92f68d9ecc054092b86c5332060fa1fc1658050627_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anaconda Wrapped Alligator: एनाकोंडा प्रजाती के सांप विशाल और भयानक होते हैं. इनका वजन 550 पाउंड तक हो सकता है, जो 11 स्कूली बच्चों के बराबर है. इसलिए जब ये शिकार करने के लिए बाहर आते हैं, तो यह नजारा आपकी रीढ़ को सिकोड़ सकता है.
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में एक विशाल पीले एनाकोंडा (Giant Yellow Anaconda) को ब्राजील (brazil) में मगरमच्छ की एक उप-प्रजाति, काइमन (Caiman) के चारों ओर लपेटते हुए दिखाया गया है. पिछले साल सितंबर में अमेरिका (America) में इंडियाना से किम सुलिवन द्वारा अविश्वसनीय दृश्य को कैमरे में कैद किया गया था, जो अब वायरल हो गया है.
View this post on Instagram
सुलिवन के अनुसार, वीडियो में कुइबा नदी के किनारे मगरमच्छ और सांप के बीच संघर्ष दिखाया गया है, जो 40 मिनट तक चला. मगरमच्छ सांस लेने के लिए संघर्ष करता हुआ दिखाई देता है, क्योंकि एनाकोंडा उसे और अधिक सिकोड़ता जाता है.
एनाकोंड ने नहीं छोड़ा मगरमच्छ का पीछा
एनाकोंडा और मगरमच्छ के बीच चले इस संघर्ष को लाइव देखने वाले फोटोग्राफर ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि मगरमच्छ खुद को मुक्त करवाने के लिए पानी के नीचे चला जाता है. सुलिवन ने बताया कि कुछ समय बाद मगरमच्छ ऊपर आ गया, लेकिन विशाल सांप अभी भी उसका गला घोंटता हुआ दिखाई दे रहा था.
वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर africanwildlife1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. महज दो दिन पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. 6 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें- Trending: ट्रेन रद्द होने पर भारतीय रेलवे ने कॉलेज छात्र के लिए बुक की कैब, जानिए क्या है पूरा मामला
ये भी पढ़ें- Shocking: सड़क पर बाइक से स्टंट कर रहा था शख्स, अचानक आया ट्रक और उड़ा दिए परखच्चे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)