Watch: खाने की तलाश में घर के बैकयार्ड में घुसा विशालकाय भालू, तार पर लटककर मचाया उत्पात
Trending News: हाल ही में एक विशालकाय भालू का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भालू को घर के बैकयार्ड में तार पर लटकते देखा जा रहा है.
![Watch: खाने की तलाश में घर के बैकयार्ड में घुसा विशालकाय भालू, तार पर लटककर मचाया उत्पात Giant bear entered the backyard of the house in search of food Watch: खाने की तलाश में घर के बैकयार्ड में घुसा विशालकाय भालू, तार पर लटककर मचाया उत्पात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/08/0bc02a9f3c51727b02723d8b3e300468_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: सोशल मीडिया पर आए दिन खूंखार जानवरों के हैरतअंगेज वीडियो सामने आते रहते हैं. जिसे देख यूजर्स थर-थर कांपने के साथ ही एंजॉय करते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. जिसमें एक विशालकाय भालू को घर के बैकयार्ड में घुस कर उत्पात मचाते देखा जा रहा है.
आमतौर पर भालू के पंजों पर बड़े-बड़े शक्तिशाली नाखून होते हैं. जिसके कारण वह किसी भी चीज को एक ही झटके में चीर कर रख सकते हैं. जिसके कारण कोई भी इंसान उसके पास जाने की हिम्मत तक नहीं जुटा सकता है. सोच कर देखिए कि ऐसा ही एक बड़ा विशालकाय भालू आपके घर के बैकयार्ड में घुस उत्पात मचा रहा हो, तो आप क्या कर पाएंगे.
View this post on Instagram
हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो में एक विशालकाय भालू को घर के बैकयार्ड में दो पेड़ों के बीच बंधे एक तार पर लटककर चलते देखा जा रहा है. दरअसल उस तार पर एक चिड़िया का घोंसला लटक रहा होता है. जिसमें खाने का सामान की जांच करने के लिए भालू ऐसा कदम उठाते दिख रहा है. वीडियो की शुरुआत में भालू तार पर लटकने से पहले यह भी चेक करता है कि वह तार उसका वजन संभाल पाएगा या नहीं.
जिसके बाद वह उस तार पर लटक कर अपने अगले पंजों के मदद से आगे बढ़ता नजर आता है. फिलहाल वीडियो में भालू को तार से लटककर गिरते भी देखा जा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी को हैरत में डाल रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों व्यूज मिल गए हैं. जिसके साथ ही यूजर्स लगातार तरह-तरह के कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: बत्तख ने मैराथन में लिया हिस्सा, स्पीड से चौंकाया, मेडल के साथ जीता दिल
Watch: बच्चों के इशारे पर झूमता दिखाई दिया विशालकाय भालू, हैरान कर देगा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)