Bear Viral Video: बारिश (Rain) के दिनों में तूफानी रातें किसी के लिए भी भयानक सपने जैसी होती हैं. जिस दौरान तूफान (Thunder) के बीच आसमान में बादलों के टकराने से बिजली कड़कती सुनाई देती है. जिसके जमीन पर गिरने से भयंकर तबाही मच जाती है. फिलहाल यह भयंकर बिजली इंसानों के साथ ही कुछ खतरनाक विशालकाय जानवरों की भी हालत खराब कर देती है.


फिलहाल इंसान तो तूफान और घातक आसमानी बिजली से खुद को बचाने के लिए घरों में घुस जाते हैं. वहीं जंगलों में रहने वाले जीव खुले जंगल में घूमते नजर आते हैं. ऐसे में उन्हें इन आसमानी बिजली के गिरने से काफी नुकसान पहुंच सकता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देख यूजर्स हैरत में पड़ गए हैं. वहीं वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.






बिजली के कड़कने से कांपा भालू


सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में एक विशालकाय भालू को देखा जा रहा है. जो की रात के समय अपना पेट भरने के लिए जंगल में घूम रहा है. उसी दौरान आसमानी बिजली कड़कना शुरू कर देती हैं. आमतौर पर किसी भी दूसरे जीव को अपने शरीर से ही डराकर भगा देने वाला यह भालू, आसमानी बिजली के कड़कते ही थर-थर कांपते देखा जा रहा है.


वीडियो देख यूजर्स रह गए दंग


वायरल हो रही इस वीडियो को नेचर फैनडम नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो में भारी-भरकम भालू को आसमानी बिजली के कड़कने से कांपते देखा जा सकता है. जिसे देख यूजर्स हैरान हो रहे हैं. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचते देखा जा रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 3 लाख 41 हजार से ज्यादा लाइक्स और 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: महंगी कार में कुत्ते को बंद कर भूल गया मालिक, गरीब बच्चे ने बुझाई प्यास