Bear Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर जंगली जानवरों (Wild Animal) को कुछ हैरतअंगेज कारनामे करते देखा जाता है. जिसे देख यूजर्स को अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं हो पाता है. जंगली भालू (Bear) आमतौर पर काफी खुंखार होते हैं. जो अपने बड़े से पंजे के एक ही वार से किसी भी शख्स की खोपड़ी को धड़ से अलग करने की क्षमता रखते हैं.
फिलहाल हाल ही के दिनों में ऐसे कई वीडियो देखने को मिले हैं. जिन्हें देख यूजर्स सकते में पड़ते जा रहे हैं. दरअसल वायरल हो रहे ज्यादातर वीडियो में जंगलों में बड़े से बड़े शिकारी जानवरों की हवा निकाल देने वाले भालुओं को इंसानों के साथ खेलते और मस्ती करते देखा जा रहा है. इसे देख यूजर्स को अपनी आंखों पर भरोसा कर पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है.
भालू ने किया हैरान
हाल ही में वायरल हो रही एक क्लिप में एक विशालकाय भालू को अपने मालिक के साथ सड़क पर बाइक राइड का आनंद लेते देखा गया. भालू का मालिक बाइक चला रहा था, वहीं उससे जुड़ी कार्ट पर भालू को देखा गया. इस दौरान सड़क पर दूसरे लोगों को देख भड़कने के बजाए भालू सबसे मजे लेता नजर आया.
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में भालू (Bear) को पहले तो स्टाइल मारते फिर मालिक के द्वारा दिए गए हॉर्न (Horn) को मुंह से बजाते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स काफी हैरान हो रहे हैं. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर लाखों व्यूज मिल गए हैं. वहीं हर कोई इस वीडियो को देख भालू के टैलेंट की सराहना करते नजर आ रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: किस्मत कभी भी पलट सकती है, बर्तन धोते-धोते बन गया शेफ
Viral Video: बच्चे का ये क्यूट वीडियो हो रहा है वायरल, वजह जानकर हंस पड़ेंगे आप