Shocking Viral Video: किसी भी देश के नागरिकों का पेट भरने के लिए वहां रहने वाले किसान खेतों में कड़ी मेहनत कर अनाज उगाते हैं. खेती करना कोई बच्चों का खेल नहीं होता है. बेमौसम बारिश के बाद कई तरह बीमारियों से उनकी रक्षा करनी पड़ती है. फिलहाल इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें खेती के दौरान एक बड़े खतरे को देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं.
आमतौर पर धान की खेती के समय में हमें खेतों में मछली के साथ ही मेढक और सांप को घूमते देखते हैं. कई बार खेती के समय खेत में मौजूद सांप के काट लेने से किसानों की मौत भी हो जाती है. ऐसे में हाल ही में एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. जिसमें खेत के बीच एक मगरमच्छ को देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो लूसियाना का है.
मगरमच्छ ने किया हमला
वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. ट्विटर पर इस वीडियो को @TerrifyingNatur नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक किसान पानी से भरे खेत में हारवेस्टर मशीन चलाते नजर आ रहा है. जिस दौरान उसकी मशीन पर एक खतरनाक मगरमच्छ को हमला करते देख सकते हैं.
वीडियो को मिले 6 मिलियन व्यूज
मगरमच्छ को इस तरह से खेत के बीच लेटे हुए और फिर हारवेस्टर मशीन पर हमला करते देख यूजर्स के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं. वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 6 मिलियन तकरीबन 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 79 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स खेती को काफी मुश्किल काम बता रहे हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स ने इसे काफी खतरनाक बताया है.
यह भी पढ़ेंः Video: महिला खिलाड़ी ने जिस फुटबॉल को मारी किक, वो ही पोल से टकराकर सिर पर लगी... गजब है टाइमिंग