Viral Video: सड़क पार कर विशालकाय मगरमच्छ ने नदी में लगाई छलांग, हैरान कर देगा वीडियो
Viral Video: इन दिनों एक फुर्तिला विशालकाय मगरमच्छ हर किसी के रोंगेट खड़े करते दिखाई दे रहा है. वीडियो में मगरमच्छ को नदी के कम पानी वाले इलाके से निकल कर गहरे इलाके में जाते देखा जा रहा है.
![Viral Video: सड़क पार कर विशालकाय मगरमच्छ ने नदी में लगाई छलांग, हैरान कर देगा वीडियो Giant crocodile seen crossing road to go to the river Viral Video: सड़क पार कर विशालकाय मगरमच्छ ने नदी में लगाई छलांग, हैरान कर देगा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/24/4a4163bf2218a4ba3498d272639a1536_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: 'पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर' यह कहावत हर किसी ने सुनी ही होगी, जिसका मतलब होता है कि मगरमच्छ पानी में रहने वाले सबसे खूंखार और ताकतवर जानवर होते हैं. इनसे हर किसी को दूरी बनाकर रखनी चाहिए. फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिल रहे हैं. मगरमच्छ पानी के बाहर जमीन पर आकर अपनी सल्तनत को बढ़ाते देखे जा रहे हैं.
मगरमच्छ आमतौर पर पानी के अंदर और बाहर दोनों जगह रहने में सक्षम होता है. पानी के अंदर मगरमच्छ जितना खतरनाक और खूंखार होता है, वह पानी के ऊपर जमीन पर उतना ही शांत होता है. ज्यादातर लोगों ने चिड़ियाघरों में मगरमच्छ को आराम से अपने बाड़े में धूप सेकते देखा ही होगा. वहीं जमीन के बाहर भी शिकार कर रहा मगरमच्छ काफी खतरनाक होता है. वह अपनी पूरी ताकत से एक ही बाइट में किसी के भी शरीर के दो टुकड़े कर सकता है.
View this post on Instagram
वायरल वीडियो में एक मगरमच्छ को पहाड़ी इलाके में नदी के निचले इलाके से निकलकर गहरे इलाके में जाते देखा जा रहा है. उसकी फूर्ती को देख हर कोई हैरान है. वह एक सड़क को पार करते नजर आ रहा है, जहां पर एक बाइक भी खड़ी दिख रही है.
यूजर्स अनुमान लगाकर ही कांप जा रहे हैं कि अगर बाइक के साथ कोई शख्स वहां होते तो मगरमच्छ उसके साथ क्या कर सकता था. वीडियो में दिखाई दे रहे मगरमच्छ की स्पीड बिजली से कम नहीं दिख रही है. फिलहाल वीडियो में मगरमच्छ किसी को नुकसान पहुंचाए बिना ही शांति से नदी के अंदर डुबकी लगाकर गायब हो जाता है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: हिरण ने दी ट्रैफिक नियमों की सीख, इंसान भी कई बार कर देते हैं दरकिनार
Viral Video: गर्मी से निजात पाने के लिए डॉगी ने लगाया ऐसा दिमाग, वायरल हो गया वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)