Crocodile Viral Video: दुनियाभर में कई तरह के खतरनाक जीव पाए जाते हैं. जो शिकार करने में महारथ के कारण हर किसी के दिल में खौफ पैदा कर देते हैं. हाल ही के दिनों में जंगलों में पाए जाने वाले शेर, चीते, बाघ से लेकर पानी के अंदर पाए जाने वाले मगरमच्छ को शिकार करते देखा गया है. जिनके वार से किसी भी जीव का बचना बेहद नामुमकिन हो जाता है.
फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने सभी के होश उड़ा कर रख दिए हैं. 'पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर' यह कहावत तो हम सभी ने सुनी ही होगी. जिसका आसान भाषा में अर्थ होता है कि पानी में रहने वाले सबसे खतरनाक जीवों में मगरमच्छ सबसे ऊपर होता है. फिलहाल इन दिनों एक मगरमच्छ जमीन पर अपनी तेज रफ्तार के लिए सुर्खियां बटोर रहा है.
दौड़ लगाते दिखा मगरमच्छ
आमतौर पर मगरमच्छ पानी के अंदर और बाहर दोनों ही जगह पर शिकार की फिराक में नजर आते हैं. जहां पानी के अंदर पर काफी तेज होते हैं. वहीं जमीन पर वह अपने भारी शरीर के वजह से तेज नहीं चल पाते हैं. सामने आई वीडियो में मगरमच्छ को दौड़ लगाते देख वह यूजर्स सकते में आ गए हैं, जो यह सोचते थे की मगरमच्छ सिर्फ आराम से ही चल सकता है.
वीडियो देख यूजर्स दंग
फिलहाल वायरल हो रही वीडियो में मगरमच्छ की स्पीड ने सभी को हैरत में डाल दिया है. वीडियो में दिख रहा मगरमच्छ चिड़ियाघर में अपने बाड़े के अंदर घुसे एक कर्मचारी को दौड़ाते नजर आ रहा है. वीडियो को देख यूजर्स को अपनी ही आंखों पर भरोसा कर पाना थोड़ा मुश्किल हो गया है. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 23 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: मुंबई लोकल में युवती ने दिखाई वकील होने की धौंस,