Viral Video: समुद्र में गोताखोरों के बीच आ गई विशाल मछली..., यह वीडियो देख रूह कांप जाएगी
Viral Video: गोताखोरों के अनुसार उन लोगों के आसपास इस चमकदार मछली का होना खतरनाक था. उस मछली के शरीर पर रहस्यमय छेद थे, जिसकी वजह शार्क का काटना बताया गया.
Viral Video: इंसान ने विज्ञान के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की है, लेकिन ब्रह्मांड में अभी भी बहुत ऐसी चीजें हैं जहां तक विज्ञान अभी नहीं पहुंचा है. अक्सर समुद्र के अंदर ऐसे-ऐसे जानवर मिले हैं, जिसके बारे में न कभी सुना गया और न ही देखा गया है. कई बार समुद्र की गहराई में गोताखोरों को खतरनाक मछलियों से सामना हुआ, जो एक पल में इंसान के पूरे शरीर को निगल सकता है. ऐसा ही एक वीडियो फिर वायरल हुआ जिसमें गोताखोरों का एक विशाल मछली से सामना हुआ. यह मछली बहुत ही दुर्लभ है और इसके शरीर पर छेद देखा जा सकता है.
नहीं देखी होगी ऐसी चमकदार मछली- VIDEO
वीऑन की रिपोर्ट के मुताबिक इस दुर्लभ मछली को ताइवान के पास देखा गया. इस वीडियो में रुइफांग के तट पर चमकदार मछली को देखा जा सकता है. वीडियो में गोताखोरों का एक ग्रुप इस चमकदार मछली के पास पहुंचकर और उसके चारों ओर चक्कर लगाता नजर आ रहा है. उस मछली के शरीर पर बड़े ही अजीबो गरीब छेद हैं.
View this post on Instagram
इस दौरान एक गोताखोर उस दुर्लभ मछली को जैसे ही छूता है वैसे ही उसके शरीर में हलचल होती है. इतने में एक गोताखोर दूसरे को इस बड़ी मछली की फोटो कैप्चर करने का इशारा करता है. गोताखोरों के अनुसार, इस मछली की लंबाई लगभग 6.5 फीट मापी गई. मछली इतनी बड़ी है कि कई इंसानों को एक बार में गटक सकती है.
शार्क के काटने से हुए शरीर पर छेद
गोताखोरों के अनुसार उन लोगों के आसपास इस चमकदार मछली का होना खतरनाक था. विशेषज्ञ बताते हैं कि मछली के शरीर पर पाए गए रहस्यमय छेद संभवतः शार्क के काटने से हुए होंगे, जो कुकी-कटर शार्क के द्वारा किए गए थे. ये जीव अक्सर समुद्र की सतह से 656 से 3200 फीट नीचे तक की गहराई में पाए जाते हैं. इस विशाल मछली का गोताखोरों के आसपास होने को लेकर बताया गया कि हो सकता है यह मछली मर रही होगी, इसलिए पानी में तैर रही होगी. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 5 लाख 30 हजार से अधिक लोग चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Viral Video: लाइव परफॉर्मेंस में गाते हुए धड़ाधड़ फायरिंग कर रहा गायक, लोग बोले- क्या आजादी है पाकिस्तान में...