Trending News: जहरीले सांप और किसी भी जीव को जिंदा निगल जाने वाले अजगर से कोई भी आमना-सामना नहीं करना चाहता है. आमतौर पर कोई भी शख्स अपने सपने तक में सांप या फिर अजगर को देखना पसंद नहीं करेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि जहरीले सांप की जहर की एक भी बूंद इंसान के शरीर में जाकर उसे मार सकती है.


फिलहाल कई देश ऐसे भी हैं जहां इंसानों से ज्यादा इन जहरीले जीवों की तादाद पाई जाती है. ऐसे में वहां पर आए दिन लोगों का सामना सांपों और अजगरों से होता रहता है. हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है. जिसमें एक विशालकाय अजगर को घर की छत से लटकते हुए शिकार कर उसे निगलते देखा जा रहा है.



इस तस्वीर को ऑस्ट्रेलिया में सांपों का रेस्क्यू करने वाले सनशाइन कोस्ट स्नेक कैचर्स में काम कर रहे स्टुअर्ट मैकेंजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यहां एक अजगर को घर की छत से उल्टा लटक कर एक तोते को जिंदा निगलते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.


तस्वीर को शेयर करने के साथ ही स्टुअर्ट मैकेंजी ने कैप्शन देते हुए लिखा है कि एक ही समय में प्रकृति अविश्वसनीय और क्रूर दोनों ही रूप ले सकती है. उनका कहना है कि सांप हमें नुकसान पहुंचाने के अलावा हमारे पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. तस्वीर पर यूजर्स के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं, एक यूजर का कहना है कि सांप बस वहीं कर रहा है, जो उसे जिंदा रहने के लिए करना चाहिए.


इसे भी पढ़ें-
Watch: कार पर राइड करता ये तोता है सुपर हीरो, यकीन नहीं आता तो खुद देख लो


Watch Pan-Slapping Contest: वायरल वीडियो में देखिए एक अजीब खेल, पैन से मारना है एक दूसरे को थप्पड़