Trap Video: देसी जुगाड़ लगा कर विशालकाय अजगर को किया पस्त, आसानी से जाल में फंसा शिकार
Python Trap Video: सोशल मीडिया पर एक ट्रैप वीडियो इन दिनों यूजर्स का काफी ज्यादा ध्यान खींच रहा है. इसमें विशालकाय अजगर को देसी जुगाड़ की मदद से आसानी से ट्रैप करते देखा जा रहा है.
Desi Jugaad Video: 'लालच बुरी बला है' यह कहावत तो हर किसी ने सुनी ही होगी. इन दिनों कुछ लोग इसी लालच (Greed) का इस्तेमाल कर देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) तकनीक से बड़े से बड़े खतरनाक जीव को आसानी से अपने जाल में फंसा ले रहे हैं. इन दिनों कई आदिवासी लोगों को सोशल मीडिया (Social Media) पर देसी जुगाड़ की तकनीक से मछली और मुर्गियों को पकड़ते देखा जा रहा है.
दरअसल इन दिनों देसी जुगाड़ का इस्तेमाल कर बनाए गए फंदों से कुछ लोग मछली, मुर्गे के साथ ही कई बड़े जानवरों को पकड़ते नजर आ रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक विशालकाय अजगर को मुर्गी के बच्चे का लालच देकर देसी जुगाड़ का इस्तेमाल कर बनाए गए डाल में फंसाया गया है.
Python trap using live chicken pic.twitter.com/oorUWucL3A
— OddIy Terrifying (@closecalls7) August 27, 2022
लालच देकर जाल में फंसाया
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक दलदली सतह पर पानी के ऊपर कुछ लकड़ियों की डाल से दीवार को बना देखा जा रहा है. इसके बीच में थोड़ी सी जगह खुली रखी गई है. वहीं इसके बाद एक फंदा लगा हुआ है. जिसके बाद लालच देने के लिए एक मुर्गी के बच्चे को बैठाया गया है.
देसी जुगाड़ से बनाया ट्रैप
जैसे ही अजगर की नजर मुर्गी के बच्चे पर पड़ती है. वही उसे खाने के लिए आगे बढ़ने लगता है. पास पहुंचने पर जब वह पाता है कि लकड़ी की दीवार है तो वह उसके बीच बने रास्ते में घुस जाता है और आसानी से ट्रैप में फंस जाता है. ट्रैप में फंसते ही अजगर छटपटाने लगता है.
वायरल हुआ वीडियो
फिलहाल इस देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) तकनीक वीडियो को देख हर कोई हैरत में नजर आ रहा है. वहीं ज्यादातर यूजर्स इसे तेजी से शेयर कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस 15 सेकंड के वीडियो को 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 1 लाख के करीब यूजर्स ने इसे लाइक किया है.ज्यादातर यूजर्स अपने रिएक्शन देते हुए इसे बेहतरीन और कामयाब तकनीक बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Bareilly में ऑटोरिक्शा के ऊपर बैठकर जाते स्कूली बच्चों का Video वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन