Video: एक लंबे सांप ने छत की मुंडेर से लगाई लंबी छलांग, वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक सांप का हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है, जिसमें सांप को छत की मुंडेर से छलांग लगाते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है.
![Video: एक लंबे सांप ने छत की मुंडेर से लगाई लंबी छलांग, वीडियो हुआ वायरल giant snake jumped from roof eaves video goes viral Video: एक लंबे सांप ने छत की मुंडेर से लगाई लंबी छलांग, वीडियो हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/1bd14308a05e0f92a0371ae341be87f21676265242372212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: सांपों में पाया जाने वाला जहर किसी भी जीव की जान मिनटों में ले सकता है. ऐसा होने के कारण हर किसी को सांपों से दूरी बनाकर रखते देखा जाता है.वहां सांपों से आमना-सामना होने पर इंसानों को अपनी जान बचाने की कोशिश करते देखा जाता है. फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर सांपों के कई वीडियो देख यूजर्स डरे सहमे नजर आ रहा है.
हाल ही में एक सांप का वीडियो सामने आया है, जिसमें सांप के हैरतअंगेज कारनामे को देख यूजर्स के माथे से पसीने छूटने के साथ ही पैरों तले जमीन ही खिसका दी है. वीडियो में एक घर की छत पर खतरनाक सांप को देखा जा रहा है. जो कुछ ही देर बाद वहां से नीचे उतरने के लिए सभी को हैरान करते हुए हवा में छलांग मारते नजर आ रहा है. जिसे देख यूजर्स की आंखों खुली की खुली रह गई है.
Incredible 🤫 pic.twitter.com/xbHi3w21nU
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) January 31, 2023
हवा में छलांग लगा रहा सांप
वायरल हो रही यह वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट हो रही है. इस वीडियो को ट्विटर पर आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में सड़क किनारे बना एक घर की छत पर एक लंबे सांप को देखा जा रहा है. जो छत से उतरने की कोशिश कर रहा है. जब उसे कोई रास्ता नहीं मिलता है तो वह हवा में ही छलांग लगा देता है.
वीडियो देख यूजर्स दंग
छलांग लगाने के बाद सांप जमीन पर आकर गिर जाता है. जिसके बाद वह तेजी से सामने दिख रहे पेड़ की ओर निकल जाता है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 9 लाख 79 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स इसे काफी हैरान करने वाला बताया जा रहा है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'मुझे लगता है सांप से जरा सी चूक हो गयी, दरअसल सांप छत से सीधा पेड़ पर छलांग लगाने की कोशिश में था लेकिन दूरी कुछ ज्यादा ही निकली.'
यह भी पढ़ेंः Video: खुजली मिटाने के लिए पेड़ की ऊंची डाल पर चढ़ा भालू,
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)