Baby Giraffe Viral Video: बच्चों का पहला कदम अक्सर माता-पिता के लिए काफी इमोशनल भरा पल होता है. ऐसा इंसानों के अलावा जानवरों के साथ भी होता है. आमतौर पर इंसानों के बच्चे 8 से 9 महीने के गर्भधारण के बाद पैदा हो जाते हैं. जिन्हें चलने में कुछ महीनों का समय लग जाता है. जिस दौरान घर और परिवार वाले बच्चे की देखरेख करते हैं. इसके उलट जानवरों के साथ ऐसा नहीं होता है. जंगलों में जानवरों के जन्म लेने वाले बच्चों पर जिंदा रहने के लिए सबसे बड़ा खतरना मंडराता रहता है.


कमजोर होने के कारण जंगलों में पैदा होने वाले जानवरों के बच्चे शिकारी जानवरों का आसान शिकार होते हैं. ऐसे में ज्यादातर जानवरों के बच्चों को पैदा होने के कुछ ही देर बाद अपने पैरों पर चलने और दौड़ने की कोशिश करते देखा जाता है. जिससे की वह खुद को शिकारी जानवरों से बचा सके. फिलहाल इन दिनों एक जिराफ के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स के दिलों पर छाते नजर आ रहा है. जो लगातार अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रहा है.






चलने की कोशिश कर रहा बेबी जिराफ


वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है. इसे ट्विटर पर @buitengebieden नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. सभी के ध्यान को अपनी ओर खींच रही इस वीडियो में एक नन्हा जिराफ पैदा होने के कुछ ही समय बाद अपनी मां के करीब जाने के लिए अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश करता है. जिस दौरान वह कई बार असफल होने और लड़खड़ा कर गिरने के बावजूद अपने पैरों पर खड़े होते हुए चलने लगता है.


वीडियो को मिले 15 लाख व्यूज


वीडियो के अंत में हम नन्हें जिराफ को अपनी मां के पास आकर खड़े होते देख सकते हैं. जहां पर उसकी मां अपने बच्चे पर दिल खोलकर प्यार लुटाती नजर आ रही है. खबर लिखे जाने तक इस प्यारे वीडियो को सोशल मीडिया पर 1.5 मिलियन तकरीबन 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 28 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स अपने रिएक्शन कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि लंबे पैरों को अक्सर कंट्रोल करना मुश्किल होता है.


यह भी पढ़ेंः गुस्सैल गैंडे को मसाज देकर शांत करते दिखा फोटोग्राफर, वायरल हो रहा है इस वक्त का वीडियो