Trending News: आधुनिकता की दौड़ में एक ओर जहां इंसान अपने आस-पास दिख रहे जरूरतमंद लोगों की मदद से दूर भागते जा रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया की दुनिया में हर कोई एक-दूसरे की मदद को आगे आता देखा जाता है. ऐसा ही एक मामला उस वक्त सामने आया जब एक युवती ने सोशल मीडिया पर उसकी एक तस्वीर को एडिट करने के लिए मदद मांगी. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स की बाढ़ सी आ गई है.
सोशल मीडिया पर हुनरमंद लोगों की व्यापक पहुंच के कारण ज्यादातर लोगों को यहां पर मदद मांगते देखा जाता है. वहीं दूसरी ओर इंटरनेट यूजर्स भी सोशल मीडिया पर मदद के लिए हमेशा तैयार नजर आते हैं. ऐसा ही एक मामला हाल ही में देखने को मिला जब एक युवती ने अपनी तस्वीर पोस्ट कर उसके बैकग्राउंड में दिख रहे एक शख्स को हटाने की बात कही. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उसे काफी फनी रिएक्शन मिलते नजर आए.
दरअसल हर्षिता नाम की लड़की ने 20 दिसंबर को ट्विटर पर एक रेस्टोरेंट में सैंडविच को मजे से खाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में उसके पीछे बिलिंग काउंटर के पास खड़ा हेलमेट पहने एक शख्स भी नजर आ रहा है. फिलहाल तस्वीर पोस्ट करते हुए हर्षिता अपनी तस्वीर में दिख रहे अजनबी शख्स को एडिट करना चाहती थी, इस पर उसने मदद के लिए इंटरनेट का सहारा लिया.
हर्षिता ने तस्वीर को पोस्ट करने के साथ ही कैप्शन में लिखा कि 'क्या कोई उस शख्स को बैकग्राउंड से हटा सकता है, जिससे में अपनी इस तस्वीर का आनंद ले सकूं?'. फिलहाल हर्षिता की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर अच्छे खासे यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिस पर कई क्रिएटिव यूजर्स ने एडिटिंग टूल्स हर्षिता की मदद करने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: 'चिल्लाओ मत, न उंगली दिखाओ...आपकी नौकर नहीं हूं'