Trending Post: लड़की ने लोगों से अपनी तस्वीर एडिट करने को कहा, जो जवाब आए वो काफी मजेदार है!
Viral Photo: ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए एक महिला ने लोगों से इसको एडिट करने के लिए बोला तो लोगों ने ऐसे-ऐसे एडिट किया है, जिसे देख हंसी छूट जायेगी.
Trending Photo Edit Tweet: आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता है कि किसी तस्वीर में आपकी फोटो बड़ी अच्छी आई हो, लेकिन डिस्टर्बिंग बैकराउंड की वजह से वो उतनी न जंच रही हो. ऐसे में जुझारू लोग अपनी तस्वीर को फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से एडिट करके इसको और बेहतर बना लेते हैं या फिर कुछ लोग न चाहते हुए भी ऐसी फोटो को ट्रैश में डाल देते हैं.
एक महिला ने अपनी ऐसी ही एक फोटो शेयर करते हुए, इसे लोगों से कहा एडिट करने के लिए कहा. इसके बाद जो-जो फोटो एडिट होकर आती है उसे आप भी देख लेंगे तो हंसी नहीं रोक पाएंगे. पहले आप वो पोस्ट देखिए जिसमें इस महिला ने वो फोटो शेयर की है जिसमें कुछ अन्य लोग भी आस-पास से गुजरते हुए नजर आ रहे हैं. ये महिला इन्हें फोटो से हटाना चाहती है, जिसके लिए वो सोशल मीडिया यूजर्स से मदद मांगती है.
ये रही फोटो:
Can someone remove those boys in the background? pic.twitter.com/gJsM9Uq0NK
— Shweta Kukreja (@ShwetaKukreja_) April 5, 2023
क्या आप इसे एडिट कर सकते हैं...
ट्विटर पर श्वेता कुकरेजा नाम की एक महिला ने अपनी एक बढ़िया फोटो एक डिस्टर्बिग बैकराउन्ड के साथ शेयर की और लिखा कि, "Can someone remove those boys in the background?" (क्या कोई इन लड़कों को बैकग्राउंड से हटा सकता है?) अब फिर क्या था..लोगों को मिल गया मौका, अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का और वो इस फोटो को एडिट करके कॉमेंट बॉक्स में शेयर भी करने लगे. आप भी देखिए ऐसे ही कुछ मजेदार और दिलचस्प जवाब...
— Sanzzz (@_thatmemergirl) April 6, 2023
Queen🔥 pic.twitter.com/WdsyqJRFdU
— Ashish Kadam (@Thinker_Ashish) April 5, 2023
— Sir BoiesX 🕯 (@BoiesX45) April 6, 2023
Done ✔️ pic.twitter.com/M05iQwdpmH
— 𝐋𝐚𝐧𝐤𝐞𝐬𝐡 𝟐.𝟎 (@_freak4bhai) April 6, 2023
here you go pic.twitter.com/LTjo79fd2B
— Thoai Nguyen (@thoaionline) April 6, 2023
— Rupesh (@Cosmos_Rup) April 5, 2023
— Rupesh (@Cosmos_Rup) April 5, 2023
देखा आपने ये कितने फनी थे...कुछ तो इतने ज्यादा मजेदार हैं जिनको देखकर हम शर्त लगा सकते हैं कि आपको हंसी जरूर आई होगी. अब एक यूजर ने तो कमाल ही कर दिया...उसने क्या किया ये आप खुद देख लिजिए...
Fixed it ! pic.twitter.com/8qhOoHHPYd
— Manish Balani (@camanishbalani) April 5, 2023
लोगों ने दिखाया एडिटिंग का हुनर
इस बंदे ने बैकग्राउंड से उन आस-पास के लोगों को एडिट करके रिमूव करने के बजाय उस बेचारी लड़की को ही जाता दिया जो इस फोटो की मुख्य ऑब्जेक्ट थी. आप कमेंट बॉक्स में अन्य कई एडिट करके पोस्ट की गई फोटो (Viral Ladki Ki Photo) को देखकर हंस सकते हैं. हालांकि कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने इस फोटो को बहुत बढ़िया तरीके से एडिट किया है. ट्वीट किए जाने के बाद से इस पोस्ट को अब तक 506K व्यूज़ और 3,744 लाइक्स भी मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: बिकनी गर्ल के बाद Delhi Metro की ये तस्वीर हुई वायरल, देखकर हंसी छूट जाएगी