Video: डांस करते-करते सीलिंग पर जाकर लटक गई लड़की, लोग बोले- ये कैसा भूतिया डांस है...
Viral Video: वायरल हो रहे इस मजेदार डांस वीडियो में एक लड़की डांस करने के दौरान अलमारी पर चढ़कर, कमरे की सीलिंग से जाकर लटक जाती है और वहां से भी लटककर मटकती हुई डांस करने लगती है.
Bhooth Dance Video: सोशल मीडिया अब सिर्फ मनोरंजन का साधन मात्र नहीं रह गया है, बल्कि यहां लोग पॉपुलैरिटी हासिल करके नाम और शोहरत के साथ पैसा भी कमा लेते हैं. यहां कई लोग महीनों लगे रहते हैं फिर भी पॉपुलर नहीं होते है और कई लोग रातों-रात फेमस हो जाते हैं. आजकल सोशल मीडिया पर एक लड़की के डांस का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अजीबोगरीब अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रही है. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.
वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो (Viral Funny Video) में आप देखेंगे कि एक लड़की कमरे में डांस कर रही और वो तेज़ी से दौड़ते हुए अलमारी पर चढ़ जाती है और फिर वहां से वो कमरे की सीलिंग पर जाकर लटक जाती है. सीलिंग से लटकने के बाद भी लड़की अपना मटकना जारी रखती है. उसके इस तरह से डांस करने की स्टाइल ने सोशल मीडिया यूजर्स को डरा दिया है और ज्यादातर यूजर्स ने इसके डांस को भूतिया डांस बताया है. ये वीडियो देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
डांस है या भूत डांस...?
इस डांस वीडियो (Dance Video) को देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर बेपनाह इश्क नाम के पेज पर अपलोड किया गया है. वीडियो शेयर होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे लाखों लोग अब तक देख चुके हैं. वीडियो पर 461K लाइक्स के साथ ही साथ हजारों कमेंट्स भी आए हैं. यूजर्स इस डांस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ‘ये डांस कर रही है या इस पर कोई भूतनी का साया है’ एक दूसरे ने लिखा कि, ‘ऐसे वीडियो बनाकर क्यों को डरा रही हो"
ये भी पढ़ें: पीठ पर मगरमच्छ को लादे घूम रहा है छोटा लड़का