Ladki Ka Video: भारतीय रोडवेज बसों में भीड़भाड़ और धक्का-मुक्की भारत में बहुत आम बात है. यहां बस का घंटों इंतजार कर रहे लोगों को भी कभी-कभी तब निराशा हाथ लगती है जब बस में चढ़ने का रास्ता ही भीड़ की वजह से ब्लॉक होता है. ऐसे में कई लोगों को खतानक तरीके से चलती बस में चढ़ते या लटक कर सफर करते हुए भी कई बार देखा जाता है. अब वायरल हो रही इस क्लिप को ही देख लीजिए, जिसमें एक लड़की बस में चढ़ने का एकदम सटीक 'जुगाड़' ढूंढ लायी है.


वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर बहुत भीड़ है और यात्रियों से खचाखच भरी एक बस में खिड़की के रास्ते एक लड़की चढ़ने की कोशिश कर रही है. जब वो ऐसा कर रही होती है तो आस-पास से जाने वाले लोग उसे ऐसा करते देख दंग रह आते हैं और तभी किसी राहगीर ने इस लड़की का बस में खिड़की के रास्ते घुसने का वीडियो शूट कर लिया.


वीडियो देखिए:






लोगों के आए मिलेजुले कमेंट्स 


वायरल हो रहे इस मजेदार जुगाड़ू वीडियो (Funny Jugaad Video) को एक इंस्टाग्राम मीम पेज ने शेयर किया है. कैप्शन के लिखा गया है कि, "कमाल की कलाबाजी (अद्भुत कलाबाजी)." वीडियो में आपने देखा कि बेहद भीड़भाड़ वाली चलती बस में ये लड़की कैसे कलाबाजी दिखाकर खिड़की के रास्ते चढ़ रही है और उसे ऐसा करते हुए डर भी नहीं लगता है जबकि कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने लड़की की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. एक यूजर ने लिखा कि, "यह मजाक नहीं जरा सी गलती है, बहुत बड़ा हादसा हो जाता..."


ये भी पढ़ें: केवल भारत में ही नहीं विदेशी मेट्रो में भी बहुत कुछ होता है...