Trending Video: मुंबई लोकल रील परस्तों का अड्डा बन चुकी है. दिल्ली मेट्रो का भूत अब मुंबई लोकल पर भी चढ़ चुका है. आए दिन मुंबई लोकल से विवादित वीडियो सामने आते रहते हैं. ऐसे में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां एक लड़की मुंबई लोकल में भोजपुरी गाने पर कमर मटकाती दिख रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.


भोजपुरी गाने पर मचाया 'आतंक'


वायरल वीडियो में लड़की नीले रंग की चमकीली वन पीस ड्रेस पहनकर डांस करती दिख रही है. यह डांस मुंबई लोकल में हो रहा है जिसे लड़की ने क्लब समझ लिया है और कमर मटकाए जा रही है. चेहरे पर गहरा मेकअप और चमकीली वन पीस ड्रेस साफ बता रही है कि लड़की पर रील बनाने का भूत सवार हो गया है. अब छपरी बनने का सबसे सस्ता जरिया ये है कि मेट्रो और लोकल में सस्ते जलवे दिखाकर डांस कर लिया जाए. यही लड़की ने भी किया और लगी ठुमकों पर ठुमके लगाने. अब ठुमके के साथ अगर भोजपुरी गाने का तड़का भी लग जाए तो वीडियो वायरल होने के चांस बढ़ से जाते हैं. जी हां, लड़की खाली लोकल ट्रेन के अंदर केसरी लाल यादव के भोजपुरी हिट "सज के संवर के" पर नाचते हुए दिख रही है.


देखें वीडियो






लड़के ने लगाया क्लाइमेक्स का तड़का


गाने के क्लाइमेक्स में जैसे ही लड़की के कदम थिरकते हुए थकने लगे, वैसे ही मैडम जी के साथ आए उनके मेल फ्रेंड ने कदमों की रफ्तार को थमने नहीं दिया और आ गए क्लाइमेक्स में तड़का लगाने. लोकल की दोनों सीटों पर पैर रखकर अपने कूल्हों के साथ कमर को ऐसे मटकाया जैसे कोई डांसर हो. इस पर लड़की को भी जोश भर आया और वो जोश में होश खो बैठी और अपने कदमों की थिरकन से हुई थकावट साइड रख फिर से नाचने लगी.


यूजर्स बोले क्रिंज कहीं की


वीडियो को diya_mukherjee_official_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 4.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने लड़की को क्रिंज कहकर पुकारा है. यूजर्स का कहना है कि इस तरह का डांस कोई छपरी ही कर सकता है. एक यूजर ने लिखा...ऐसे लोगों को पूरे जीवनकाल के लिए ट्रेन में चढ़ने से बैन कर देना चाहिए.


यह भी पढ़ें: खुराफाती दिमाग! सरकार मान चुकी थी मृत, शख्स ने खुद को जिंदा साबित करने के लिए किया ये काम