Girl Dance Video: 'चुनरी चुनरी' गाने पर क्लब में लड़की ने किया ऐसा डांस, बार बार देखने पर मजबूर हो रहे यूजर्स
Girl Viral Dance Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की क्लब में बेधड़क डांस करती दिख रही है. वह बॉलीवुड गाने 'चुनरी चुनरी' पर डांस कर रही है.
Girl Dance in Club Video: डांस करना कुछ लोगों का मनपसंद काम होता है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हुआ है. इस वीडियो में एक लड़की बॉलीवुड गाने पर क्लब डांस करती नजर आ रही है. देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. हर कोई इसे बार बार देखने के मजबूर हो रहा है. वहीं, लोग इस वीडियो को देखकर जमकर अपना रिएक्शन भी दी रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की क्लब में हरफ़नमौला अंदाज में बेधड़क डांस करती दिख रही है. वह बॉलीवुड गाने 'चुनरी चुनरी' पर डांस कर रही है. लड़की के डांस मूव्स कमाल के हैं. लोग इस वीडियो को बार बार देख रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Kavvyia नाम की यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक करीब 1 मिलियन लोग देख चुके हैं. वहीं, लोग लड़की की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह के वीडियो वायरल हुए हों. सोशल मीडिया पर अब इस वीडियो की खूब चर्चा है. लोग इसपर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल डांस वीडियो.
Why this video is 3hrs long 😩🥵 pic.twitter.com/E50N50ekY6
— Kavya 🥀💌 (@Kavvyia) December 20, 2023
वायरल वी़डियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बेहद शानदार डांस मूव्स', एक और यूजर ने लिखा, 'स्टेज पर आग लगा डाला', वहीं, एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'पर इसके पास तो चुनरी ही नहीं है.'
ये भी पढ़ें-