Video: दो मिनट में उतर गया रील बनाने का भूत... धड़ाम से गिरी सिलेंडर पर चढ़ी लड़की, वीडियो हुआ वायरल
Viral: एक लड़की रील बनाने के लिए खाना बनाने वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर खड़ी होकर डांस करने लगती है, पहले तो लड़की का बैलेंस ठीक रहता है, लेकिन अचानक सिलेंडर से नीचे आ गिरती है.
![Video: दो मिनट में उतर गया रील बनाने का भूत... धड़ाम से गिरी सिलेंडर पर चढ़ी लड़की, वीडियो हुआ वायरल girl dancing on a gas cylinder and suddenly she falls down instagram reel attempt gone wrong Video: दो मिनट में उतर गया रील बनाने का भूत... धड़ाम से गिरी सिलेंडर पर चढ़ी लड़की, वीडियो हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/4a9cf00a822c206080f7af2f602248e51717380611340855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: सोशल मीडिया के दौर में वायरल होना काफी आसान है, आपको करना कुछ नहीं है, सिर्फ उल्टी सीधी हरकतें करनी है और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल देनी है. जी हां, ऐसा ही आजकल सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. लोग फेमस होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं, लोग वायरल होने के लिए जो करते हैं, उसमें ये भी नहीं सोचते कि इससे हमें चोट लग सकती है या फिर हमारी जान भी जा सकती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की गैस सिलेंडर के ऊपर खड़े होकर डांस कर रही है, और डांस करते करते वो लड़की सिलेंडर से धड़ाम से गिरती है, जिससे उसे काफी चोट लगती है.
सिलेंडर से गिर गई नीचे
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़की रील बनाने के लिए खाना बनाने वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर खड़ी होकर डांस करने लगती है, पहले तो लड़की का बैलेंस एक दम सही रहता है, लेकिन अचानक ही लड़की डांस करते हुए गैस सिलेंडर से नीचे आ गिरती है. लड़की इतनी बुरी तरह से सिलेंडर से नीचे गिरती है कि आप भी देखकर अपनी जगह से खड़े हो जाएंगे और कहेंगे कि हाय अफसोस. फेमस होने के लिए लोग हमेशा उल्टे सीधे रास्ते ही अपनाते हैं, कोई शेर से पंगा ले रहा है, तो कोई अजगर को गले में लपेटे डांस कर रहा है. ऐसा ही डांस इस लड़की ने किया जब वो सिलेंडर पर चढ़कर नाची. इसके बाद वो नीचे गिरती है और उसे चोट लग जाती है.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को sehnaj_badgujar नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 60.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 1 मिलियन से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...हम तो इंतजार ही कर रहे थे कि यह कब गिरेगी. एक और यूजर ने लिखा...हो गया ना डिंग डॉन्ग..तुड़वा ली हड्डी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...और कर ले मस्ती..टूट गई ना हड्डी.
यह भी पढ़ें: Video: गजब का मार्केटिंग जुगाड़...शख्स को 1000 का नोट दिखाकर बनाया बेवकूफ और बेच डाले समोसे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)