सास के चक्कर में शादी से उठा विश्वास, लड़की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट से किया 'ऐलान-ए-ब्रेकअप'
Trending News: लड़की ने एक पोस्ट में लिखा है, 'मेरी होने वाली सास इस रिश्ते को प्राथमिकता नहीं देना चाहती है. वह मेरी उपलब्धियों को कमतर आंकती है और हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश करती है.'
![सास के चक्कर में शादी से उठा विश्वास, लड़की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट से किया 'ऐलान-ए-ब्रेकअप' girl decides not to marry Fed up with future mother-in-law reddit post goes viral सास के चक्कर में शादी से उठा विश्वास, लड़की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट से किया 'ऐलान-ए-ब्रेकअप'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/16/ec57e528cf7136e123a72d61afc056181705388948187208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Story: शादी के बाद अक्सर सास-बहू के बीच तकरार देखने को मिलती है. कई बार इसकी वजह से आपसी रिश्ते भी खराब हो जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में एक लड़की ने अपनी होने वाली सास से तंग आकर शादी ना करने का फैसला लिया है. लड़की का कहना है कि उसकी सास उसके बारे में गलत अफवाह फैलाती है, जिसकी वजह से वह इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहती है और अपने मंगेतर से शादी नहीं करने का फैसला लेना चाहती है. लड़की ने पोस्ट शेयर कर लोगों से भी अपनी राय मांगी है.
लड़की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर u/Dee_Ree यूजर आईडी से एक पोस्ट शेयर किया है. उसमें लिखा है, 'मेरी होने वाली सास इस रिश्ते को प्राथमिकता नहीं देना चाहती है. वह मेरी उपलब्धियों को कमतर आंकती है और हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश करती है. गुमनाम लड़की ने अपने होने वाली सास के बारे में और भी अहम जानकारियां दी हैं और कहा कि वह अपने बेटे के सामने मुझे नीचा दिखाने की कोशिश करती है. इसकी वजह से मेरे मंगेतर ने भी इस रिश्ते को आगे ना ले जाने का फैसला किया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट पर अब लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
AITA for refusing to speak to MIL and cancelling our wedding?
byu/Dee_Ree inAmItheAsshole
यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस पोस्ट पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इस रिश्ते को खत्म ना होने दें. परिवार के अन्य लोगों को यकीन दिलाएं कि आपकी सास गलत हैं और आप सही. एक और यूजर ने लिखा- आपका फैसला सही है. ऐसे रिश्ते लंबे समय तक नहीं चलते. वहीं, एक यूजर ने लिखा- किसी भी रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए ससुराल के लोगों का आपके प्रति व्यवहार बहुत मायने रखता है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)