Watch: पपीते के साथ लड़की ने किया अनोखा प्रयोग, वीडियो देखकर हंसे बिना नहीं रह पाएंगे
इस वीडियो में एक लड़की पके हुए पपीते को उसके बीज और छिलके सहित खाने की कोशिश करती है. देखने से लड़की विदेशी मालूम होती है. शुरुआत में उसने पपीते को दो बड़े टुकड़ों में काटा हुआ है.
आज के सोशल मीडिया के दौर में हजारों कंटेंट क्रिएटर्स या इंफ्लूएंसर्स हैं जो अपने आप को सबसे आगे रखने के लिए अगल और अनोखे कंटेंट्स अपने व्यूवर्स तक पहुंचाना चाहते हैं. इसके लिए वे तरह-तरह के यूनिक कॉन्सेप्ट वाले वीडियोज बनाते हैं. कभी-कभी तो ये वीडियोज वायरल हो जाते हैं और इंफ्लूएंसर्स काफी फेमस भी हो जाते है, पर कई बार ऐसा होता है कि उनका कॉन्सेप्ट या वीडियो का आइडिया डिजास्टर साबित होता है. हालांकि, ऐसे वीडियोज भी काफी फनी होते हैं और इन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते. ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप हंसे बिना नहीं रह सकते.
इस वीडियो में एक लड़की पके हुए पपीते को उसके बीज और छिलके सहित खाने की कोशिश करती है. देखने से लड़की विदेशी मालूम होती है. शुरुआत में उसने पपीते को दो बड़े टुकड़ों में काटा हुआ है और एक चम्मच की मदद से उसके काले बीज वाले हिस्से को निकाल कर खाती है. उसका स्वाद अजीब लगने पर वह थोड़ा मुंह बनाती है पर उस हिस्से को खाना जारी रखती है.
View this post on Instagram
किसी तरह वह पपीते के दोनों टुकड़ों से बीज वाले हिस्से को खा लेती है. अब बारी आती है पपीते के उस हिस्से को खाने की जिसे हमसब खाते हैं. वह हिस्सा खाने के दौरान वह काफी खुश होते हुए कहती है- "अमेजिंग...", क्योंकि उसका स्वाद काफी अच्छा और मीठा है. लेकिन फिर नंबर आता है पपीते के छिलके को खाने का. आगे वीडियो में लड़की पपीते के छिलके का एक बाइट लेती है, पर जैसे ही वह उसे दांतों से काटती है उसके कड़वे स्वाद की वजह से मुंह सिकोड़ते हुए उसे उगल देती है और कहती है- " नो, डॉन्ट ट्राई दैट..."
वीडियो में पपीते को खाने के दौरान लड़की के फेसियल एक्सप्रेशन देखकर आप खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे. यकीन न हो तो एक बार ये वीडियो खुद देख लीजिए.
यह भी पढ़ें:
Watch: भयानक सांप पर हमला करना पक्षी को पड़ा भारी, मुश्किल से बची जान
Watch: बेसमेंट में नजर आए लाखों की तादाद में बिच्छू, देखकर दहल जाएगा दिल