बच्ची ने नहीं किया होमवर्क, टीचर ने पूछा तो बनाने लगी बहाने, फिर टीचर ने किया कुछ ऐसा
सोशल मीडिया पर एक बच्ची का होमवर्क न करके स्कूल आने का वीडियो वायरल हो रहा है. बच्ची से पूछ जाने पर वो बहाने बनाते हुए नजर आती है. फिर टीचर कुछ ऐसा करती है जिसे देखकर सभी हैरान रह जाते हैं.
कोरोना काल में सबसे ज्यादा असर लोगों की नौकरी और बच्चों की पढ़ाई पर पड़ा है. दोनों ने ही सीखने के लिहाज से बहुत कुछ पीछे छोड़ दिया है. खासकर बच्चों पर ऑनलाइन क्लास का निगेटिव असर देखने को मिला है. टीचर से डायरेक्ट बातचीत न होना उनके लिए लापरवाही का सबब बन गया है. लगभग हर उम्र के बच्चे ने घर पर ऑनलाइन क्लास के दौरान हल्की लापरवाही जरूर बरती है. ऐसे में अब दोबारा ऑफलाइन मोड में क्लास लगने से बच्चों को परेशानी हो रही है. इस परेशानी का एक वीडियो सोशल मीडिया साइट्स पर खूब देखा जा रहा है. वीडियो में एक बच्ची बिना होमवर्क करे स्कूल चली जाती है. टीचर के पूछने पर छोटे-छोटे बहाने करने लगती है. लेकिन फिर जो टीचर उस बच्ची से कहती है वो आपको जरूर सुनना चाहिए.
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी सी बच्ची हाथ में पेंसिल लेकर बैठी हुई है. वहीं महिला टीचर उसके पास आकर उससे कुछ सवाल-जवाब कर रही है. महिला टीचर बच्ची के पास आकर उससे होमवर्क न करने का कारण पूछती है. बच्ची बड़े प्यार से इधर-उधर की बात बनाने लगती है. कभी पापा को लेकर कुछ कहती है तो कभी मम्मी को लेकर बहाना बनाती है. बच्ची की बातें सुनकर टीचर गुस्सा होने की जगह उसे एप्रिसिएशन देते हुए बड़े प्यार से समझाती है. टीचर की बात सुनकर पहले तो वो रोने जैसे स्थिति से बाहर निकलकर हल्का महसूस करती है. बाद में टीचर की बातों से खुश होकर हंसने लगती है और होमवर्क करके लाने की बात कहती है. आप भी देखें टीचर का ये प्रयास.
देखें वीडियो:
बच्ची का होम वर्क नहीं हुआ था. टीचर ने झुंझलाने, डांटने की बजाय प्यार से समझा कर चेहरे पर मुस्कान सजा दी और होमवर्क करने की सीख भी दी.
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 2, 2022
बेहद खूबसूरत व मासूम संवाद... ज़रूर सुनें.
Excellent work by teacher. pic.twitter.com/WLirxYbyqP
इस वीडियो को ट्विटर पर कुछ दिनों पहले शेयर किया गया है. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. अब तक 25 हजार से ज्यादा लोग वीडियो को देख चुके हैं. वहीं कई हजार लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. कमेंट सेक्शन में लोग अपने पुराने दिन याद करके हंसी ठिठोली करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- 'हम लोग तो कूट दिये जाते थे और अगर टीचर का मूड खराब होता था तो पूरी क्लास पिटती थी'.
ये भी पढ़ें:
आने वाले वक्त में हो सकती है बड़ी खगोलीय घटना, दो विशालकाय ब्लैक होल आपस में टकराने के कगार पर
खिलौने वाली बंदूक से बच्चे ने ट्यूबलाइट पर लगाया सटीक निशाना, हैरत में डाल देगा वीडियो