सोशल मीडिया पर अक्सर मोटिवेशनल वीडियो को वायरल होते देखा जाता है. जीवन में असफल होने पर अपनी हार से सीखने वालों के लिए ऐसे वीडियो बेहद काम के होते हैं. वहीं ऐसे वीडियो दूसरे यूजर्स को मोटिवेट करते देखे जाते हैं. इसी कारण इन दिनों सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल वीडियो की भरमार देखी जा रही है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्ची जिंदगी में आने वाली मुश्किलों से लड़ने की प्रेरणा देते दिखाई दे रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक बच्ची को स्केट बोर्ड गेम खेलते देखा जा रहा है. यह गेम काफी मुश्किलों भरा होता है. जिसमें इन दिनों स्टंट का तड़का लग गया है. फिलहाल वीडियो में एक बच्ची को स्केट बोर्ड पर स्टंट करने की प्रैक्टिस करते देखा जा रहा है, जिसमें वह 6 बार फेल होती दिखाई दे रही है. वहीं लगातार प्रयास जारी रखने के दौरान बच्ची अपनी 7वीं कोशिश में सफल होते दिखाई दे रही है.
वीडियो को सोशल मीडिया पर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें देखा जा रहा है कि बच्ची लगातार स्केट बोर्ड पर गिरने के बाद भी अपनी कोशिश जारी रखे हुए है. इस दौरान उसे काफी चोट भी लगती है, फिर भी अपनी चोट और दर्द पर काबू पाते हुए बच्ची लगातार अपनी प्रैक्टिस चालू रखती है और अंत में अपनी कोशिश में सफल हो जाती है.
सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही बच्ची का यह वीडियो इंसानों को भी लगातार कोशिश करते रहने की प्रेरणा देता है. वहीं वीडियो यह भी बताता है कि अगर अपनी कोशिशों में हमें लगातार असफलता मिल रही है, फिर भी हमें निरंतर अपनी कोशिश जारी रखनी चाहिए, जिससे की अंत में जीत हमारी ही होगी. वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है. हर कोई बच्ची की सराहना करते दिखाई दे रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
ट्रेन में सीट नहीं मिलने पर शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़, आइडिया फेल होने पर जमीन पर गिरा धड़ाम
बर्फीली पहाड़ी पर ITBP के जवानों ने खेला कबड्डी, वीडियो देख हैरान हुए लोग