Viral Video: मुंबई में रेलवे प्लेटफॉर्म पर लड़की ने लेट लेटकर किया था अश्लील डांस, अब पुलिस के सामने मांगी माफी
Mumbai News: इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया था. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि, ‘क्या यह नौटंकी कभी भारतीय रेलवे परिसर में खत्म होगी.’
Mumbai Girl Viral Dance Video: मुंबई में रेलवे स्टेशन पर लेट लेट कर डांस करने वाली वायरल गर्ल को अब पुलिस के सामने माफी मांगनी पड़ी है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की अपनी गलती के लिए माफी मांग रही है और दोबारा ऐसा काम ना करने की भी बात कर रही है. दरअसल, हाल ही में वायरल हुए वीडियो में एक लड़की ने रेलवे स्टेशन पर खड़ी यात्रियों के बीच अजीबोगरीब डांस करती नजर आई. लड़की सुपरहिट गाने ‘Kuch Kuch hota hai’ गाने पर ‘Koi Mil Gaya’ पर गिरते-पढ़ते डांस करती दिखी, जिसे देख आसपास के मौजूद लोग हंसने लग गए. तो कुछ लोगों के चेहरे पर गुस्सा नजर आया. यह वीडियो जमकर वायरल हुआ.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया था. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि, ‘क्या यह नौटंकी कभी भारतीय रेलवे परिसर में खत्म होगी.’ महज 21 सेकंड के वीडियो को लाखों लोगों ने देखा. वहीं, अब लड़की को पुलिस के सामने माफी भी मांगनी पड़ी है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @mumbaimatterz नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक 12 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
Saying Sorry for the #Nautanki at CSMT Railway Platform. https://t.co/kOLYFr0vYZ pic.twitter.com/E0Rqsng5Mx
— मुंबई Matters™ (@mumbaimatterz) December 15, 2023
Seems @drmmumbaicr @Central_Railway has recruited these "Spirit Possessed" #Nautanki reel makers to "mop' the Platforms of Railway stations ...under the #MeraStationMeraAbhiman project..
— मुंबई Matters™ (@mumbaimatterz) December 4, 2023
Visuals from CSMT...
Thanks @RailMinIndia @RailwaySeva pic.twitter.com/0gjtTpIDXL
वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जेल में डालो ऐसे लोगों को.' एक और यूजर ने लिखा, 'पब्लिसिटी के लिए ये लोग कुछ भी कर सकते हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'सिर्फ माफी नहीं, फाइन भी लगाना चाहिए.'
ये भी पढ़ें-