सोशल मीडिया वो प्लेटफार्म है जो पल भर में किसी को भी स्टार बना सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ पारुल अरोड़ा के साथ. दरअसल पारुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो कई तरह के स्टंट करती हुई दिखाई दे रही है. स्टंट भी ऐसे जिन्हें देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. पारुल के इस वीडियो को देख सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं.
पारुल अरोड़ा ने किए साड़ी में स्टंट
पारुल के इस वीडियो को अपर्णा जैन नाम की एक लड़की ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो की खास बात ये है कि इसमें पारुल साड़ी पहने दिख रही है. और साड़ी में ही कई तरह के स्टंट भी कर रही है. स्टंट भी ऐसे जिसे कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है. साड़ी में इन सभी स्टंट को इतनी आसानी से पूरा कर पारुल ने एक नई मिसाल कायम की है. वीडियो को शेयर करते हुए अपर्णा ने लिखा कि, जब कोई जिमनास्ट साड़ी पहनकर फिल्प्स करती है.'
लोगों ने बांधे तारीफों के पुल
पारुल का ये वीडियो लोगों को भी काफी पसंद आ रहा है. और सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं. पारुल ने अपनी इस वीडियो से ये साबित कर दिया कि अगर लड़कियां चाहें तो वो किसी भी हाल में और किसी भी पहनावे में सफलता हासिल कर सकती है. बस जरूरत है तो उन्हें प्रोत्साहित करने की. बता दें कि पारुल का ये पहला वीडियो नहीं है बल्कि इससे पहले भी वो साड़ी में फ्रंट फ्लिप करते हुए नज़र आईं थीं. उनका वो वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें-
Viral Video: जब होटल की 25वीं मंजिल से कूद गए दो युवक, देखिए आगे क्या हुआ?
Guinness World Records: बुलबुले बनाकर शख्स ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, आप भी देखें मजेदार वीडियो