Girl's awesome dance move video: शादी समारोह के कई वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. दुल्हा और दुल्हन के साथ पंड़ित जी के मंत्रों के वीडियो भी खूब देखे जा रहे है. लेकिन आज जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं उसमें ना तो दुल्हा है, न दुल्हन और न ही पंड़ित जी. वीडियो में बस एक लड़की है जिसने अपने शानदार डांस मूव्स दिखाकर लोगों को दीवाना बना लिया. साथ ही डांस फ्लोर पर आग लगा दी. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. लोग डांस की वाइब की तारीफ कर रहे हैं. नेटिजनस में लड़की के एक्सप्रेशन की भी चर्चाएं हैं.
हाथ में कोल्डड्रिंक का ग्लास लेकर युवती ने किया डांस
जिस डांस वीडियो की हम बात कर रहे हैं. वह महज कुछ ही सेकेंड का है. लेकिन उसमें युवती का डांस बेहद मजेदार है. युवती पहले तो कोल्ड ड्रिंक का ग्लास पकड़कर साइड में खड़ी रहती है. फिर अचाकर से डांस फ्लोर पर पंजाबी गाना बजता है और युवती डांस करने आ जाती है. वीडियो में युवती हाथ में कोल्ड ड्रिंक लिए डांस करती नजर आती है. गाने के साथ युवती के एक्सप्रेशन व उसके डांस मूव्स एक अच्छी वाइब देते हैं. जो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब भा रही है. वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि डांस फ्लोर पर खड़े लोग मानो लड़की के दीवाने हो गए हैं.
देखें वीडियो:
वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स का क्या है रेस्पोंस?
यह वीडियो कई सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड किया गया है. फिलहाल जो वीडियो हमने आपको दिखाया वह इंस्टाग्राम पर brides_special नाम के पेज पर शेयर किया गया है. यह वीडियो कब का है? या कहां का है? इस बात की जानकारी नहीं है. लेकिन वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने युवती के डांस की तारीफ जरूर की है. साथ ही उसके मूव्स को उम्दा भी बताया है.