Latest Trending News : सोशल मीडिया (Social Media) के बारे आज के टाइम में अधिकतर लोग जानते हैं. इससे न सिर्फ कम्युनिकेशन (Communication) आसान हो गया है, बल्कि यह सूचनाओं के आदान-प्रदान और टाइम पास करने का भी एक बड़ा साधन बन गया है. इन सबसे अलग इसका एक और पहलु भी है, जिसके बारे में सभी लोग नहीं जानते. दरअसल, सोशल मीडिया कमाई का भी एक बड़ा जरिया है. आप यहां करोड़ों रुपये तक कमा सकते हैं. इतना अमाउंट सुनकर आपको आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन ये हकीकत है. 28 साल की एलेक्सा डेलानोस (Alexa Dellanos) सिर्फ इंस्टाग्राम से ही करोड़ों रुपये तक कमा रहीं हैं.


इंस्टाग्राम पर फोटो-वीडियो डालने के अलावा मॉडलिंग भी


रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लोरिडा (Florida) के मियामी (Miami)में रहने वाली एलेक्सा डेलानोस इंस्टाग्राम (Instagram) पर सिर्फ ग्लैमरस फोटोज (Glamorous Photo) और वीडियो (Glamorous Video) ही अपलोड करती हैं. इनके जरिए वह 48 लाख रुपये से अधिक कमा लेती हैं. हालांकि सोशल मीडिया के अलावा वह मॉडलिंग (Modeling) से भी अच्छा पैसा कमाती हैं. उनके पास लग्जरी और महंगी कारों की भी भरमार है. हाल ही में एलेक्सा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर सुपरकार फरारी (SuperCar Ferrari) के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की थी. इस दौरान उनके कपड़े भी ब्रैंडेड और महंगे थे.






ये भी पढ़ें : Watch : इस लड़के ने किया ऐसा खतरनाक 'नागिन डांस' कि देखकर उड़ जाएंगे सांप के भी होश


60 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स


एलेक्सा के सोशल मीडिया (Social Media) पर करीब 60 लाख फॉलोअर्स हैं. उन्होंने जर्नलिज्म (Journalism) में स्टडी की थी. वह कहती हैं कि अगर मैं जर्नलिस्ट ही रहती तो शायद ही कभी इतना कमा पाती, जितना आज सोशल मीडिया से कमा लिया है. उन्हें लग्जरी लाइफ जीना काफी पसंद है. हालांकि सोशल मीडिया पर कई बार उनके सामने समस्याएं भी आती हैं. कई यूजर्स उन्हें आपत्तिजनक मैसेज भेजने लगते हैं.






ये भी पढ़ें : Watch: कलाकार की इस कलाकारी को सलाम, जमी हुई बर्फ में बनाया विशालकाय सांप, देखें ये वीडियो