Girl Eating Soap in Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिसको देखकर हर कोई चौंक जाता है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स चॉक खाने का दावा कर रहा था. वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की साबुन खाने के दावा करती है. वीडियो को अंत तक देखने वाले लोग ही इसकी असलियत जान पाते हैं. इस वीडियो को देखकर लोग तरह तरह का रिएक्शन भी दे रहे हैं.


वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की साबुन और डेटॉल लेकर आती है. वह कहती है कि उसे साबुन खाना बेहद पसंद है. वह इसके बाद साबुन खाने लगती है. साबुन खाते देख लोगों को ये अजीब हरकत लगती है. हालांकि, लड़की इसके बाद साबुन की असलियत बताती है. वह साबुन को काटती है, जिसमें से चॉकलेट निकलता है. इसके बाद लड़की के साबुन खाने की सच्चाई का पता चलता है. इस वीडियो को देखकर लोग तरह तरह का रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों को यह वीडियो पसंद नहीं आ रहा है. इस वीडियो को सुचिता दत्ता नाम के ब्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो को अब तक दो मिलियन से ज्यादा व्यूज भी मिल चुके हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.




 


लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन


वायरल हो रहे वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे सच में लगा कि वो साबुन खा रही है.' एक और यूजर ने लिखा, 'मैंने क्या देख लिया.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'यकीन नहीं होता कि साबुन का टेस्ट कैसा होता होगा.' 


ये भी पढ़ें-


जिम में वर्क आउट करने जा रही थी लड़की, अचानक बिगड़ा बैलेंस, फिर जो हुआ... देखें VIDEO