Viral Video: कई बार लोग हिम्मत दिखाकर ऐसा काम कर जाते हैं, जिसे देखकर हर कोई आश्चर्यचकित हो जाता है. कई बार ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें कोई शख्स शेर के साथ टहलता नजर आया है. कई बार शेर के सामने स्टंटबाजी करने के चक्कर में लोगों को अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ा है. ऐसा ही वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की शेर के साथ एक ही प्लेट में खाना खाते नजर आ रही है. इस वीडियो को देखकर आप दंग रह जाएंगे.


शेर के साथ खाना खाती लड़की का Viral Video


अक्सर आपने एक्सपर्ट के द्वारा शेर के पिंजरे में खाना फेंकते हुए देखा होगा. इस वीडियो में एक लड़की बकायदा शेर के साथ बैठकर खाना खाती नजर आ रही है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक ही प्लेट में कच्चा मांस और पका हुआ मांस भी रखा है. शेर कच्चे मांस पर टूट पड़ता है तो वहीं लड़की भी बेखौफ अंदाज में पका हुआ मांस खाती नजर आ रही है. वीडियो में एक पल के लिए ऐसा नहीं लग रहा है कि लड़की डर रही है और वहां से भागने की जल्दबाजी में है. इस तरह के स्टंट करने आसान नहीं होते हैं क्योंकि शेर बहुत ही खूंखार जानवर होता है. 






ऐसे खतरनाक वीडियो पहले भी हुए हैं वायरल


हालांकि आपने शेर को ऐसे प्लेट में खाते हुए भी कम ही देखे होंगे. यहां शेर इंसान के खाने के प्लेट में मांस चबा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने इस लड़की को चेतावनी भी दी है. एक यूजर ने लिखा कि यह पालतू जानवर नहीं है, जंगली जानवर है. सोशल मीडिया पर इस तरह खतरनाक जानवरों के साथ खेलते हुए या फिर घूमते हुए कई वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं. कई बार वाइल्ड लाइफ से जुड़े ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जिसे देखकर कोई भी डर सकता है. पिछले दिनों सांप के साथ करतब दिखाते हुए शख्स का वीडियो वायरल हुआ था जिस पर यूजर्स ने ढ़ेरों कमेंट किए थे.


ये भी पढ़ें: Dance Viral Video: साड़ी में हरियाणवी गाने पर महिला ने किया जबरदस्त डांस, लोग बोले- 'भाभी जी ने तो आग ही लगा दी'