Watch Video: लोगों में डांस (Dance) के प्रति दीवानगी बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि बहुत से लोग अब डांस क्लास (Dance Class) पर ध्यान दे रहे हैं. कई लोग डांस अकैडमी में जाकर इसे सीखते हैं, तो कुछ घर पर ही डांस टीचर (Dance Teacher) की व्यवस्था कर लेते हैं, लेकिन डांस क्लास के दौरान जरा सी लापरवाही भारी भी पड़ जाती है और डांस करने वाले को चोट पहुंच जाती है. ऐसा ही एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डांस स्टेप (Dance Steps) करने के दौरान एक लड़की गिर जाती है. वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
स्टूडेंट का नंबर आते ही हुआ हादसा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि 2 लड़कियां (Girls) छत पर डांस कर रहीं हैं. इनमें से एक डांस टीचर है, जबकि दूसरी लड़की सीखने वाली है. छत पर टीचर और स्टूडेंट के बीच में थोड़ा पानी जमा है. डांस टीचर स्टूडेंट को कुछ स्टेप करके दिखाती है. इसके बाद उसे करने का नंबर छात्रा का होता है. वह छात्रा जैसे ही स्टेप करने के लिए पहला कदम उठाती है कि पानी में फिसलकर पीठ के बल गिर जाती है. टीचर फौनर उसे उठाकर बैठाती है.
ये भी पढ़ें : Watch: Sara Ali Khan के गाने पर अतरंगी दादी का 'चका चक' डांस, वीडियो देखकर सब हो रहे हैरान
लोग खूब कर रहे शेयर
डांस के दौरान लड़की के गिरने का यह वीडियो लोगों को खूब गुदगुदा रहा है. लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग खूब पसंद (Like) कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो को करीब 2700 लोग देख (Watch) चुके हैं. इसे शेयर (Share) करने वालों की भी कमी नहीं है.
ये भी पढ़ें : Trending News: 12 साल की उम्र में बड़ा कारनामा, बिजनेस से यह लड़की हर महीने कमा रही 75 हजार रुपये