Watch: हेवी ड्राइवर निकली ये लड़की, स्कूटी में लगाया ब्रेक तो हुआ कुछ ऐसा कि रुक गई बस
Viral Video: स्कूटी चलाने के दौरान लड़कियां अनियंत्रित होकर अक्सर गिर जाती हैं. एक ऐसा ही नया वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ृ
![Watch: हेवी ड्राइवर निकली ये लड़की, स्कूटी में लगाया ब्रेक तो हुआ कुछ ऐसा कि रुक गई बस girl fell down from scooty, video getting viral, watch interesting video Watch: हेवी ड्राइवर निकली ये लड़की, स्कूटी में लगाया ब्रेक तो हुआ कुछ ऐसा कि रुक गई बस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/08/824109c27da8db53664fe412f3f10ff8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Watch Video: लड़कियां (Girls) स्कूटी (Scooty) चलाने के दौरान अक्सर कुछ ऐसा कर जाती हैं कि हादसे (Accident) का शिकार हो जाती हैं. इससे जुड़े कई वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर आते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो (Video) हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें एक लड़की स्कूटी चलाने (Girl Driving Scooty) के दौरान सामने से आ रही बस (Bus) को देखकर हिचकिचाहट में ब्रेक लगा देती है. इससे वह स्कूटी समेत नाले में गिर जाती है. इसे देखकर सामने से आ रही बस का ड्राइवर भी रुक जाता है और बस से उतरकर एक आदमी फौरन उस लड़की को नाले से निकालता है.
बस देखकर घबरा जाती है लड़की
इस वीडियो (Video) में आप देखेंगे कि एक लड़की स्कूटी (Scooty) पर बैठी है. वह पेट्रोल पंप (Petrol Pump) से पेट्रोल (Petrol) डलवाकर बाहर निकल रही है. वह धीरे-धीरे स्कूटी को आगे बढ़ाती है और सर्विस लेन की तरफ जाने की कोशिश करती है. लड़की (Girl) कुछ कदम आगे ही बढ़ती है कि उसे सामने से एक बस आती दिखती है. स्पेस होने के बाद भी वह हिचकिचाहट में अचानक स्कूटी के ब्रेक लगा देती है. इसके बाद वह स्कूटी को नियंत्रित नहीं कर पाती और बगल में बने नाले में गिर जाती है. उसे गिरता देख बस वाला बस रोकता है और उसमें से एक लड़का बाहर निकलता है और लड़की को नाले से बाहर निकलने में मदद करता है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें : Watch: जल्दबाजी में फंस गई चोरी कर भाग रही लड़की, पार्टनर ले उड़ा कार और खुद पहुंच गई जेल
खूब शेयर हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) को लड़की का यह ड्राइविंग स्किल (Driving Skills) समझ नहीं आ रहा है. कई यूजर लड़की की इस नासमझी पर सवाल उठा रहे हैं और इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस वीडियो को खूब एंजॉय कर रहे हैं और इसे जमकर शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : 'नाच-नाच मेरी रानी' पर 2 विदेशियों का शानदार डांस, Guru Randhawa ने शेयर किया वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)