Video: बाइकसवार को गिराने के चक्कर में खुद ही गिरी लड़की, यूजर्स बोले- Instant Karma
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक स्कूटी पर सवार लड़की बाइकसवार लड़के को लात मारकर गिराने की कोशिश कर रही है. जिसके कारण वह खुद ही गिर जाती है.
Instant Karma Viral Video: इन दिनों सड़क (Road) पर होने वाले हादसों (Accident) के बारे में जानकारी जुटाने के लिए वहां लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV Camera) की मदद ली जाती है. जिसके जरिए आए दिन होने वाले इन हादसों की सच्चाई पता चल जाती है. वहीं हाल ही के दिनों में तेजी से बढ़ रहे ब्लॉगरों के कारण सड़क पर होने वाली कुछ घटनाएं अचानक ही कैमरे में कैद हो जा रही हैं. जो सोशल मीडिया (Social Media) पर धमाल मचाते देखे जाते हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की को सड़क पर जाते समय गलत हरकत करते देखा जा रहा है. जिसकी सजा उस लड़की को उसी वक्त मिलते दिख रही है. फिलहाल यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है. जिसे शेयर कर यूजर्स इसे इंस्टेंट कर्मा का सबसे सटीक उदाहरण बता रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह फैल रही है. जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
View this post on Instagram
स्कूटी से गिरी लड़की
वायरल हो रही यह क्लिप सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर की जा रही है. इसमें एक लड़की को अपने दोस्त के साथ स्कूटी के पीछे बैठ कर जाते देखा जा रहा है. इसी दौरान वह अपने बगल से गुजर रही बाइक पर जोरदार लात मार देती है. इस दौरान उसका पैर बाइक पर तो नहीं पड़ता, लेकिन उल्टा वह खुद ही अपना बैलेंस खोने के कारण स्कूटी से नीचे गिर जाती है.
वीडियो हुआ वायरल
फिलहाल खबर लिखे जाने तक एबीपी न्यूज के इंस्टाग्राम पेज पर 5 लाख 71 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स इसे इंस्टेंट कर्मा बता रहे हैं. तो कुछ ने इसे 'जैसी करनी, वैसी भरनी' बताया है. एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'दिमाग खराब है आजकल की लड़कियों का... पता नहीं क्या समझती हैं खुद को.'
यह भी पढ़ेंः Video: गुस्से में बाघिन ने कर दिया दिल दहलाने वाला कांड, चंद सेकंड में हुआ पछतावा