Video: स्कूटी लेकर सीधे नाले में जा गिरी लड़की, ब्रेक की जगह गलती से घुमा दिया एक्सीलेटर...
Viral Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि स्कूटी चला रही एक युवती, ब्रेक दबाने के बजाय गलती से एक्सीलेटर तेज कर देती है, जिससे वो स्कूटी सहित नाले में जाकर गिर जाती है.
Ladki Ka Trending Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें लड़कियों की बेकार ड्राइविंग स्किल को फोकस करते हुए, वीडियो शेयर किया जाता है, जबकि ऐसे वीडियो भी इंटरनेट पर मौजूद हैं, जिनमें लड़के भी गाड़ी ड्राइव करने में फिसड्डी साबित हुए हैं. खैर, इस बार फिर से महिलाओं की ड्राइविंग स्किल को लेकर खिल्ली उड़ाई जा रही है और धड़ल्ले से इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है, जिसमें स्कूटी लेकर निकली एक युवती से गलती हो जाती है और वो स्कूटी लेकर सीधे नाले में गिर जाती है.
स्कूटी सवार ये युवती, जाना तो कहीं और चाहती थी, लेकिन ब्रेक की जगह गलत समय पर एक्सीलेटर घुमा देती है, जिसकी वजह से स्कूटी गलत दिशा में दौड़ जाती है और वो युवती स्कूटी सहित सीधे बड़े खुले नाले में जाकर गिर जाती है. वीडियो में पहले इस लड़की को सड़क किनारे थोड़ी देर रुकते हुए देखा जा सकता है और थोड़ी देर बाद ये युवती राइट टर्न लेती हैं, जहां ठीक उसके बाईं ओर एक बड़ा नाला खुला होता है. वहां ये युवती एक्सेकेटर तेज घुमा देती है, जिससे वो इस भयानक हादसे का शिकार हो जाती है. हालांकि, ऐसी घटना को देख किसी का भी मजाक नहीं बनाना चाहिए, लेकिन कुछ खुराफाती सोशल मीडिया यूजर्स कहां मानने वाले, वो इस युवती की खराब ड्राइविंग को जमकर ट्रोल करते, कमेंट बॉक्स में नजर आ रहे हैं.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
स्कूटी सहित नाले में जा गिरी युवती
वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हादसा कितना डरवाना था. वीडियो में आगे ये नहीं दिखाया गया है कि हादसे के बाद उस लड़की की किसने और कब मदद की और इस लड़की की हालत कैसी है. ये सीसीटीवी फुटेज कहां का है. इसकी जानकारी भी नहीं दी गई है. फिलहाल जो भी हो, लेकिन हम यही उम्मीद करते हैं कि ये युवती स्वस्थ और कुशल हो. वीडियो में दिखाई गई घटना किसी के भी साथ अनजाने में ही सकती है, इसलिए गाड़ी चलाते समय हमेशा सावधान रहने की जरूरत होती है.
ये भी पढ़ें: शादी का वीडियो बनाने के चक्कर में अचानक नाले में गिर गई महिला