Video: 'आजा न छू ले मेरी चुनरी सनम' गाने पर डांस रही थी लड़की, जोश-जोश में टेबल पर चढ़ गई फिर...
Viral Video: वायरल हो रहे इस चौंकाने वाले वीडियो में कुछ लड़के-लड़कियों को पार्टी करते हुए देखा गया है, जिस दौरान लड़की एक हादसे का शिकार हो जाती है.
Trending Ladki Ka Dance Video: अक्सर दोस्तों के साथ पार्टी करते समय लोग इतना एंजाॅय करते हैं कि वो कभी-कभी कुछ अटपटा और बचकानी हरकतें करने लगते हैं. आफ्टर ऑल दोस्तों के साथ तो हर कोई अपनी जिंदगी खुलकर जीता है, लेकिन कभी-कभी ज्यादा मस्ती करना भी तब भारी पड़ जाता है, जब चीजें आपके मुताबिक न होकर गड़बड़ा जाती हैं.
इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही वीडियो (Instagram Video) सामने आया है, जिसमें कुछ दोस्त पार्टी कर रहे हैं और इस दौरान दिल खोलकर डांस भी कर रहे हैं. ये सभी बाॅलीवुड फिल्म "बीवी नंबर वन" के एक डांस नंबर पर कमर मटका रहे हैं, जिसे सुष्मिता सेन पर फिल्माया गया है. इसी दौरान एक लड़की ज्यादा जोश में आ जाती है और वहीं पड़ी एक टेबल को मंच बनाने के इरादे से, उस पर डांस करते-करते चढ़ने की कोशिश करने लगती है. फिर आगे जो होता है वो पहले आप इस वीडियो में देखिए.
ये रहा वीडियो:
View this post on Instagram
देने करते हुए लड़की गिरी धड़ाम
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आपने देखा कि कैसे डांस करते-करते लड़की एक टेबल पर चढ़ने लगती है और बैलेंस खोते ही मुंह के बल बुरी तरह गिर जाती है. जब लड़की मेज पर चढ़ने की कोशिश करती है, तब आप देख सकते हैं एक लड़का तुरंत आता है और उसे ऐसा करने से रोकता है. लड़की उसकी एक भी नहीं सुनती और अपनी ही धुन में रहती है.
तेज़ी से गिरने की वजह से उसकी हालत काफी खराब हो जाती है और वो वहीं जमीन पर बैठ जाती है. हालांकि किसी के गिरने का मजाक नहीं बनाना चाहिए, लेकिन फिर भी इस पूरे नजारे को देखकर किसी की भी हंसी छूट जायेगी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपने दिलचस्प कंटेंट की वजह से जमकर वायरल (Ladki Ka Viral Video) हो रहा है.
ये भी पढ़ें: उफनती नदी में बाइक लेकर उतर गया शख्स, फिर मोटरबोट की तरह पानी में दौड़ाई पल्सर