Trending News: ब्रिटेन की एक लड़की इन दिनों मीडिया और सोशल मीडिया दोनों ही जगह चर्चा में है. चर्चा में रहने की वजह भी अजीब है. दरअसल इस लड़की ने अपनी मां के डॉक्टर पर यह कहते हुए केस किया था कि वह उसकी लापरवाही से दिव्यांग पैदा हुई है. इस केस को जीतने के बाद लड़की को हर्जाने में करोड़ों रुपये मिले हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है यह पूरा मामला.


ये है मामला


ब्रिटेन में रहने वाली 20 साल की एवी टूम्ब्स दिव्यांग हैं. एवी ने अपनी मां के डॉक्टर पर एक केस किया था. इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उस डॉक्टर की लापरवाही की वजह से ही वह दिव्यांग पैदा हुई और उसकी जिंदगी मुश्किल हो गई. केस जीतने के बाद उसे हर्जाने के रूप में करोड़ों रुपये मिले. इसके बाद वह मीडिया की सुर्खियों में आ गई.


'जानते हुए भी डॉक्टर ने नहीं रोका जन्म'


सोशल मीडिया पर लोगों ने इस लड़की से ऐसा करने का कारण पूछा. इस पर इसने बताया कि उसका जन्म वर्ष 2001 में लिपोमाइलोमेनिंगोसेले के साथ हुआ था. यह एक तरह की विक्लांगता है. इसे मेडिकल साइंस में स्पाइना बिफिडा भी कहते हैं. इसकी वजह से उसे कई तरह की दिक्कत होती है. इसी को लेकर उसने यह केस किया. एवी ने बताया कि उसकी मां के डॉक्टर फिलिप मिशेल ने उसके जन्म से पहले मां को सही दवा की सलाह नहीं दी थी. उसी का नतीजा है कि वह दिव्यांग पैदा हुई. एवी का कहना है कि डॉक्टर को पता था कि गर्भ में मौजूद बच्चा दिव्यांग होगा. ऐसे में वह चाहता तो उसे पैदा होने से रोक सकता था, लेकिन उसने ये भी नहीं किया. डॉक्टर की इन लापरवाही की वजह से मेरी लाइफ मुश्किल है. इसी के आधार पर उसने हर्जाना मांगा था.






‘डॉक्टर ने यहां भी की लापरवाही’


एवी ने बताया कि उसके जन्म के वक्त उसकी मां की उम्र 30 साल थी. उस वक्त डॉक्टर ने पहले तो फोलिक एसिड लेने की सलाह दी, लेकिन बाद में इसे लेने से मना कर दिया. डॉक्टर ने बताया था कि तुम्हारी डाइट अच्छी है, तुम्हें इसकी जरूरत नहीं है. इस केस में सुनवाई करते हुए लंदन हाई कोर्ट ने एवी का समर्थन किया और डॉक्टर की लापरवाही मानते हुए कहा कि अगर डॉक्टर ने लापरवाही नहीं की होती तो एवी आज दिव्यांग न होती. उन्होंने इसे डॉक्टर की लापरवाही मानते हुए करोड़ों रुपये का हर्जाना देने का फैसला सुनाया.


ये भी पढ़ें


Viral Video: दूल्हे के वरमाला पहनाते ही गुस्से में आ गई दुल्हन, माला फेंक स्टेज से उतरी और फिर जो हुआ उसे देख सभी हो गए हैरान


Viral Video: क्या हुआ जब इस शख्स ने iPhone 12 पर डाल दिया खौलता हुआ लावा, वीडियो में देखिए क्या हुआ फोन का हाल