दिल्ली मेट्रो से आए दिन वायरल हो रहीं अतरंगी वीडियो ने सोशल मीडिया पर इस कदर तहलका मचा रखा है कि अब डीएमआरसी ने इसपर लगाम लगाने की हर संभव कोशिश शुरू कर दी है. दिल्ली मेट्रो के रील्स वायरल होने के बाद अब फ्लाइट से भी एक अजीबोगरीब वीडिया सामने आई है, जिसकी कुछ लोगों ने निंदा शुरू कर दी है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक लड़की की वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वो फ्लाइट में डांस करती हुई नजर आ रही है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की अपनी सीट पर जाने के दौरान अचानक शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म 'विवाह' के गाने 'मिलन की जल्दी है' पर डांस करने लगती है. उसका डांस देखकर वहां मौजूद लोग उसे मुड़कर-मुड़कर देखने लग जाते हैं. इस वीडियो को शिबा खान नाम के एक अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स मिले-जुले रिएक्शन्स दे रहे हैं. कोई लड़की के कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहा है तो कोई उसके छोटे कपड़े पहनने पर नाराजगी जाहिर कर रहा है.
यूजर्स ने दिए मिले-जुले रिएक्शन्स
एक यूजर ने लिखा, 'दीदी प्लीज अब इसे दिल्ली मेट्रो मत बनाइए'. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, 'लगता है पहली बार प्लेन देखा है'. एक यूजर ने यह भी कहा, 'इतनी जल्दी ठीक नहीं है. पैंट तो पहन लेती'. कुछ यूजर्स ने लड़की के कॉन्फिडेंस की तारीफ भी की है. एक यूजर ने लिखा, 'यार ये कितनी ऑसम है'. जबकि दूसरे ने कहा, 'ये अलग लेवल का कॉन्फिडेंस है'. एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'बस लाइफ में इतना ही कॉन्फिडेंस चाहिए'. इस वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. बता दें कि आजकल दिल्ली मेट्रो काफी चर्चा में है. क्योंकि यहां से आए दिन कोई न कोई अश्लील वीडियो वायरल हो रही है. ये मामला इतना बढ़ गया है कि डीएमआरसी ने मेट्रो में रील्स या वीडियो बनाने पर पाबंदी लगा दी है.