Turkey Acid Attack Case: विश्व भर में एसिड अटैक एक जघन्य अपराध है. जिसको लेकर सभी देशों में सख्त कानून भी बनाए गए हैं. एसिड अटैक के मामले हमेशा दिल दहला देने वाले होते है लेकिन तुर्की से एसिड अटैक का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल तुर्की की बेरफिन ओजेक ने उसी लड़के से शादी कर ली है जिसने उस पर तेजाब फेंका था. बता दें कि एसिड अटैक के बाद 20 साल की युवती लगभग अंधी हो गई है. युवती को अब केवल 30% ही दिखाई देता है.
2019 में युवती पर हुआ था एसिड अटैक
तुर्की की युवती बेरफिन ओजेक पर 23 वर्षीय कासिम ओजान सेल्टिक ने 2019 में ब्रेकअप के बाद एसिड फेंका था. जिसके बाद लड़की लगभग अंधी हो गई और उसे अब केवल 30% ही दिखाई देता है. एसिड अटैक से पहले कासिम ने युवती से कहा था- 'अगर वह उसकी नहीं हो सकती तो किसी की भी नहीं हो सकती.' लड़की ने होश आने के बाद अपनी आपबीती बताई. जिसके बाद लड़के को 13 साल 6 महीने की सजा सुनाई गई थी. हालांकि कानून में बदलाव के कारण उसे जेल से जल्दी रिहा कर दिया गया.
सजा काटने के बाद रचाई शादी
जेल से रिहा होने के बाद कासिम को अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने लड़की से कई बार माफी मांगी. साथ ही उसे कई बार मैसेज भी किए. नतीजन लड़की का दिल पसीज गया. उसने लड़के को माफ कर दिया और अपनी शिकायत वापस ले ली. जिसके बाद दोनों ने इसी महीने की शुरुआत में शादी रचा ली.
युवती के पिता को नहीं थी शादी की जानकारी
शादी के मामले को लेकर बेरफिन के पिता यासर ओजेक ने कहा- 'मुझे इस बात की जानकारी नहीं है, हमने इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ी है लेकिन सब बेकार हो गया'. इस मामले की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'माफी से अपराध कम नहीं हो जाता'.