Video: हैलोवीन पर लगाया सबसे खतरनाक डिस्प्ले, उड़ाई पड़ोसियों की रातों की नींद
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक डरावना वीडियो सामने आया है, जिसे अमेरिका में मनाए जाने वाले डरावने त्योहार हैलोवीन का एक सेटअप बताया जा रहा है.
![Video: हैलोवीन पर लगाया सबसे खतरनाक डिस्प्ले, उड़ाई पड़ोसियों की रातों की नींद girl hanging in air the most dangerous display on Halloween Video: हैलोवीन पर लगाया सबसे खतरनाक डिस्प्ले, उड़ाई पड़ोसियों की रातों की नींद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/30/98784cf5940c1fef0676b82f88fa48821664530365709212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Scary Viral Video: हमारे देश में जहां कई तरह के त्योहार (Festival) मनाए जाते हैं. वैसे ही दुनिया के बाकी देशों में भी कई अनोखे प्रकार के त्योहार मनाए जाते हैं. अमेरिका (America) में एक त्योहार काफी लोकप्रिय है, इसमें हर किसी को डरावने कॉस्ट्यूम या फिर मेकअप में देखा जाता है. जिसे देख हर किसी को बड़ी हैरानी होती है. वहीं खासतौर पर इसे बच्चे काफी एन्जॉय करते हैं. फिलहाल इस डरावने त्योहार का नाम हैलोवीन (Halloween) है.
हाल ही के दिनों में लोगों को हैलोवीन पर कई अनोखे आइडिया पर काम करते हुए अपने पड़ोसी को डराते देखा गया है. सोशल मीडिया पर हैलोवीन के कई वीडियो वायरल होते देखे गए हैं. इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए हैं.
View this post on Instagram
हवा में लटकी दिखी बच्ची
वायरल हो रहे एक वीडियो में एक बच्ची को हवा में लटके देखा जा रहा है. जिसे देखना काफी डरावना है. वीडियो को पहले नजर में देख यह बता पाना काफी मुश्किल है कि यह एक हैलोवीन का सेटअप है. जिसने भी इसे देखा वह यहीं समझ रहा है कि डरावनी फिल्मों की तरह ही आत्मा ने इस बच्ची को हवा में लटका दिया है.
वीडियो को देख डर गए लोग
फिलहाल वीडियो में आगे देखा जा रहा है कि यह कोई असली नजारा नहीं होकर मात्र हैलोवीन (Halloween) का एक सेटअप है. इस सेटअप को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि शख्स के पड़ोसी इस डरावने सेटअप को देख डर के कारण घरों में कैद ही हो गए होंगे. वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसे देख यूजर्स काफी डरे सहमे नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
हर सुबह अपने बुजुर्ग दोस्त से मिलने जाता है कुत्ता, दिल जीत लेगा ये Video
Video: शख्स ने सांप को बनाया पालतू, बिना डरे हाथों से उतारी उसकी केंचुली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)