Accident Viral Video: सड़कों पर चलना कभी भी खतरे से खाली नहीं होता है. सड़कों पर चलने वाले लोग अक्सर पूरी सावधानी बरतते हुए नजर आते हैं. इसके बाद भी किसी दूसरे की गलती और लापरवाही की सजा उन्हें भुगतते देखा जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती की लापरवाही की सजा एक शख्स को मिलते देखी जा रही है.
आमतौर पर आए दिन हमें सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते हैं जिनमें लड़कियों को सड़क पर लापरवाह तरीके से वाहन चलाते देखा जाता है. ऐसा होने के कारण होने वाले हादसों में कई बार उन्हें और दूसरे लोगों को इससे काफी नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सामने आया है. जिसे देख यूजर्स कमेंट करते हुए स्कूटी चला रही युवती को पापा की परी बता रहे हैं.
शख्स पर चलाई स्कूटी
वायरल हो रही वीडियो को ट्विटर पर 'ज़िन्दगी गुलज़ार है' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसमें सड़क पर एक युवती को स्कूटी चलाते देखा जा रहा है. वह सड़क पर एक शख्स को पीछे से आते हुए टक्कर मार देती है. इसके बाद शख्स संभलकर खड़ा होता है और आगे बढ़ने लगता है. तभी एक और ट्विस्ट देखने को मिलता है.
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो में हम उस युवती को एक बार फिर से उसी शख्स को टक्कर मारते देख रहे हैं. जिसे देख यूजर्स अपनी हंसी काबू नहीं कर पा रहे हैं. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 45 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक शख्स ने कमेंट कर लिखा 'पहले सीख लेती, तभई रोड पर आती दीदी' एक अन्य ने कमेंट कर लिखा 'एक पापा की परी ने दूसरे के पापा की 2 बार बैंड बजा दी.. अंकल शुक्र मान रहे होंगे के ये परी कार नहीं चला रही थी.'
यह भी पढ़ेंः Video: देखते ही देखते कैमरे के सामने गायब हो गई लड़की