(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अपने पीरियड्स का ब्लड बेच रही ये लड़की, लोगों को भी गिनाए फायदे, कहा- 'नेचुरल है'
Viral Blood Skin Care: लड़की पेशे से मॉडल है और ये खून को फेस मास्क की तरह लगाती है. लड़की ने खुद ही सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर कर इसका खुलासा किया है
Period Blood Skin Care: दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो सुंदर दिखने के लिए किसी भी हद को पार कर देते हैं. सोशल मीडिया पर एक लड़की की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, एक लड़की स्किन रूटीन के हिस्से के तौर पर पीरियड्स का खून इस्तेमाल करती है. ये लड़की पेशे से मॉडल है और ये खून को फेस मास्क की तरह लगाती है. लड़की ने खुद ही सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर कर इसका खुलासा किया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Xehli G नाम की मॉडल ने कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह स्किन केयर रूटीन का प्रचार करते नजर आ रही हैं. महिला के मुताबिक, वह अपनी स्किन को फ्रेश और बेहतर बनाने के लिए हर चीज करती है. उन्होंने कहा कि कौन नहीं चाहता कि वो हमेशा खूबसूरत दिखे? महिला का कहना है कि वह खुद को खूबसूरत बनाने के लिए बस अलग तरीके का इस्तेमाल कर रही है. महिला के मुताबिक, वह पर्यावरण की वजह से भी पीरियड्स का खून इस्तेमाल कर रही है. ये पूरी तरह नैचुरल है और वह कुछ भी बेकार नहीं जाने देती. सोशल मीडिया पर इस मॉडल की खूब चर्चा हो रही है.
VENHA COMPRAR MEU CICLO pic.twitter.com/lcfn5SqEFT
— XEHLI G (@xehlig) March 28, 2024
सोशल मीडिया पर पॉपुलर है ये मॉडल
बता दें कि इस मॉडल के टिकटॉक पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वहीं, एक्स हैंडल पर करीब 1.2 लाख और इंस्टाग्राम पर करीब 5.77 लाख फॉलोवर्स हैं. सोशल मीडिया पर इस मॉडल की तस्वीरे खूब वायरल हो रही हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें-
Viral: टेस्ट और इंटरव्यू के बाद कंपनी ने भेजा रिजेक्शन का मेल, शख्स बोला- 'खुशी हुई, कम से कम...'