Video: लोग मनाते रहे लेकिन लड़की नहीं मानी, मेट्रो स्टेशन से लगा दी छलांग, उसके बाद जो हुआ देखकर डर जाएंगे
Metro Station Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मेट्रो स्टेशन की छत पर एक लड़की खड़ी हुई दिखाई दे रही है. वह कूदने की धमकी दे रही है. थोड़ी ही देर में लड़की वहां से कूद जाती है.
सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो आपको देखने को मिल जाते हैं. कुछ वीडियो ऐसा होता है जिन्हें देखकर आपको डर लगने लगता है. ऐसा ही एक खौफनाक वीडियो इन दोनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की अपनी जान देने की धमकी देती है. थोड़ी ही देर बाद वह मेट्रो स्टेशन की छत से छलांग लगा देती है. सोशल मीडिया पर लड़की के इस कारनामे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
लड़की ने मेट्रो स्टेशन से लगाई छलांग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मेट्रो स्टेशन की छत पर एक लड़की खड़ी हुई दिखाई दे रही है. लड़की दीवार पर खड़ी हुई है. और वह कूदने की धमकी दे रही है. वहीं उसके आसपास काफी सारे लोग खड़े हुए हैं. वह सभी उसे ऐसा न करने के लिए कह रहे हैं. लेकिन लोगों के समझाने का लड़की पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. वह वहीं अपनी जगह पर खड़ी हुई दिखाई दे रही है. थोड़ी देर में लड़की वहां से कूद जाती है.
लेकिन इतनी देर में जब लोग उसे लड़की को समझा रहे थे. मेट्रो स्टेशन के नीचे मौजूद लोगों ने झुंड बनाकर एक चादर लगा ली थी. ताकि अगर लड़की खुद है तो इस चादर में गिरे. जिससे उसे चोट ना लगे. हुआ भी ऐसा ही लड़की जब वहां से कूदी तो वह नीचे चादर पर गिरी. वीडियो देखने में काफी ही खौफनाक लग रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Saving Lives...
— CISF (@CISFHQrs) April 14, 2022
Prompt and prudent response by CISF personnel saved life of a girl who jumped from Akshardham Metro Station. #PROTECTIONandSECURITY #Humanity @PMOIndia@HMOIndia@MoHUA_India#15yearsofCISFinDMRC pic.twitter.com/7i9TeZ36Wk
लोग कर रहे हैं कमेंट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को पैरामिलिट्री फोर्स सीआईएसएफ ने अपने आधिकारिक अकाउंट @CISFHQrs से शेयर किया गया है. जिसे अब तक चार हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो पर लोगों के भी काफ़ी कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'कह नहीं सकती कि उस पर क्या बीत रही थी, उसे बचाने के लिए सीआईएसएफ की बड़ी कार्रवाई. आशा है वह बेहतर हो जाएगी.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'युवा बहुत उदास है. उचित ध्यान देने की आवश्यकता है. युवाओं के बिना कोई भविष्य नहीं.'
यह भी पढ़ें: VIDEO: 'हो भले ही मगरमच्छ लेकिन दिमाग लोमड़ी वाला है' ठंड से जमे तालाब में मगरमच्छ की चालाकी देख जनता ने की तारीफ