Viral: सुअर पालने के लिए लड़की ने छोड़ दी लाखों की सैलरी वाली नौकरी, बोली- 'मुझे खुशी है कि...'
Trending News: 26 वर्षीय झोउ ने अपनी नौकरी छोड़ दी क्योंकि उसे इसमें मज़ा नहीं आ रहा था. उसने खेतों में काम करना शुरू कर दिया और फिर अपने दोस्त की सलाह पर सुअर पालने लगी.
Girl Left Her Job For Pet Pig: कॉरपोरेट सेक्टर की नौकरी छोड़कर बहुत सारे लोग बिजनेस की तरफ मूव कर जाते हैं. तमाम लोग अच्छी कमाई करने के बावजूद खुश नहीं हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी ही लड़की की खूब चर्चा है. दरअसल, चीन में 26 साल की एक लड़की ने सूअर पालने के लिए अपनी लाखों रुपये की नौकरी छोड़ दी. लड़की का कहना है कि उसे जॉब में मजा नहीं आ रहा था और अब वह खुश है कि वह अपनी मर्जी की जिंदगी जी रही है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत की रहने वाली झोउ मोटी सैलरी पर काम कर रही थी. लेकिन उसे इस काम में मजा नहीं आ रहा था. उसके बाद उसने नौकरी से इस्तीफा दे दिया. लेकिन घर में बैठे-बैठे उदास रहने लगी. उसके बाद उसने खेतों में काम करना शुरू कर दिया. तभी उसके दोस्त ने उसे सुअर पालने की सलाह दी.
परिवार का नहीं मिला साथ
परिवार का साथ नहीं मिलने के बावजूद झोउ ने सुअर पालन जारी रखा. इसके बाद वह श्रमिक बन गई. वह सुअरों को खाना खिलाती है. बच्चों की डिलीवरी करती है. उनका पूरा ख्याल रखती है. झोउ ने कहा, यह नौकरी एक सपना है और अगर आपका भी मन हो तो ये नौकरी छोड़ें और कुछ मनपसंद करना शुरू करिए. बता दें कि कई देशों में लोग नौकरी की जगह मन पसंद काम कर रहे हैं, जिसमें उनका मन लगे. अधिकांश लोगों का मानना है कि मनपसंद काम करने से आप हमेशा खुश महसूस करते हैं. भारत में भी कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने कॉरपोरेट सेक्टर की नौकरी छोड़ खुद का बिजनेस खोला और आज वे सफल हैं और खुशी से अपना जीवन जी रहे हैं. ऐसे लोगों की कहानियां भी दिलचस्प हैं.
ये भी पढ़ें-
Viral: पेड़ को गले लगाने के 1500 रुपये ले रही ये कंपनी! वायरल AD देख इंटरनेट पर मचा बवाल