आधार पर नाम की जगह लिखा था 'मधु का पांचवां बच्चा', स्कूल ने एडमिशन लेने से किया मना
मुख्यमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद बच्ची का स्कूल में एडमिशन कराया गया. परिजनों ने सरकारी स्कूल की शिक्षिका पर नाम को लेकर मजाक उड़ाने का भी आरोप लगाया.
उत्तर प्रदेश में आधार कार्ड में दर्ज नाम में गलती का खामियाजा एक छात्रा को भुगतना पड़ा. इस छोटी से गलती की वजह से स्कूल में एडमिशन लेने से मना कर दिया गया. ये मामला यूपी के बदायूं का है. जहां कथित तौर पर एक छात्रा के आधार कार्ड में गलती के कारण सरकारी स्कूल में प्रवेश से वंचित कर दिया गया था. बाद में मुख्यमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद लड़की का वहां एडमिशन कराया गया. आधार कार्ड में बच्ची का नाम "मधु का पांचवां बच्चा" के रूप में उल्लेख किया गया था. लड़की के परिजनों ने सरकारी स्कूल की शिक्षिका पर नाम को लेकर मजाक उड़ाने का भी आरोप लगाया.
आधार पर लिखा 'मधु का पांचवां बच्चा', स्कूल ने नहीं लिया एडमिशन
छात्रा की मां मधु ने बताया कि वो अपनी बेटी का दाखिला कराने के लिए एक सरकारी स्कूल गई थी. शिक्षिका ने मेरी बेटी के आधार कार्ड पर लिखे नाम का मजाक उड़ाया क्योंकि उसमें लिखा था कि वह मेरी पांचवीं संतान है और उसे वहां दाखिला नहीं दिया. खबर वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने मामले का संज्ञान लिया. बताया जा रहा है कि बदाऊं जिले के रायपुर गांव के दिनेश और उनकी पत्नी अपनी बेटी आरती के स्कूल में एडमिशन कराने गए थे. आरती के आधार कार्ड में उनका नाम 'मधु का पांचवां बच्चा' लिखा हुआ था, जिस वजह से स्कूल ने उनका दाखिला लेने से मना कर दिया.
सीएमओ के हस्तक्षेप के बाद बच्ची का हुआ स्कूल में दाखिला
बाद में मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि बच्ची का तुरंत स्कूल में दाखिला करा दिया जाए. इसके बाद आरती को स्कूल में दाखिला दिया गया. इसके साथ ही स्कूल प्रशासन ने अभिभावक द्वारा बताए गए नाम को दर्ज करा दिया है. साथ ही उनके आधार कार्ड में आई त्रुटि को भी सुधारा जा रहा है. सीएमओ ने बताया कि आरती को स्कूल में प्रवेश दे दिया गया है. प्रखंड शिक्षा अधिकारी अशोक पाठक ने कहा कि सुधार का सुझाव दिए जाने के बाद लड़की को 2 अप्रैल को स्कूल में एडमिशन कराया गया. वहीं प्रिंसिपल सीमा रानी ने कहा कि महिला 2 अप्रैल को अपनी बेटी के एडमिशन के लिए आई थी. दाखिला हो गया है और आधार कार्ड को सुधार के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
इंसानों की तरह हंसती दिखी चीड़िया, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
पड़ोसी के गले लगते दिखी डाउन सिंड्रोम से ग्रस्त छोटी बच्ची, दिल जीत रहा वीडियो