Trending Video: AI का जमाना आ गया है. नई नई तकनीकें हर जगह अपने पैर पसार रही है. अब ऐसे में मार्केट में एआई ड्रैस ने भी कदम रख दिया है. इसे डिजाइन किया है गूगल की एक कर्मचारी ने. क्रिस्टीना अन्सर्ट पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और Shebuildsrobots.org की संस्थापक भी हैं. यह एक ऐसा मंच है  जो लड़कियों के रोबोट बनाना सिखाता है. क्रिस्टना ने अपनी इंजीनियरिंग का नमूना जब दुनिया के सामने पेश किया तो लोग हैरान होने के साथ साथ डर भी गए. जी हां, क्रिस्टीना नाम की इस लड़की ने अपनी बनाई हुई ड्रेस के लिए यह दावा किया कि यह एक एआई ड्रेस है. क्रिस्टना ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया जो अब वायरल हो रहा है.


दुनिया की पहली एआई ड्रेस का किया दावा


क्रिस्टीना ने अपनी बनाई हुई इस ड्रेस को दुनिया की पहली एआई ड्रेस होने का दावा किया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा...मेरी रोबोटिक मेडुसा पोशाक आखिर तैयार हो ही गई.वीडियो  में क्रिस्टीना ने कहा..." मैने एक ऑप्शनल मोड को कोड किया जो कि फेस डिटेक्ट करने और सांप की गर्दन को सामने वाले व्यक्ति की ओर ले जाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लेती है.तो शायद यह दुनिया की पहली एआई ड्रेस है"? यह फिलहाल निगरानी में है लेकिन इसे फैशन बनाने में कोई दिक्कत नहीं है.






 


लगने लगेगा डर


क्रिस्टीना ने अपनी इस ड्रेस का नाम मेडुसा ड्रेस रखा है. अजीब सी दिखने वाली इस ड्रेस का रंग काला है और इसे डरावना दिखाने के लिए ड्रेस पर एआई सांप लगाए गए हैं जो सेंसर की मदद से क्रिस्टीना के इशारों पर मूव करते हैं. इस ड्रेस में कुल मिलाकर चार सांप है. तीन सांप गोल्डन कलर के हैं और एक बड़ा सांप है जो इस ड्रेस को पहनने वाले की गर्दन के इर्द गिर्द घूमता दिखाई देगा. ड्रेस देखने में वाकई डरावनी है. ड्रेस पर लगे सांप इतने भयावह हैं कि कोई भी इंसान इसके पास नहीं आना चाहेगा. यह सांप सेंसर की मदद से क्रिस्टीना की तरह मूव भी कर लेते हैं और अपना मुंह भी खोल लेते हैं. 


डरने के साथ लोग कर रहे हैं तारीफ


लोगों को क्रिस्टीना का ईजाद किया हुआ यह तरीका बेहद पसंद आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद से इसे 3 मिलियन से ज्यादा बार प्ले किया गया है. यूजर्स का कहना है कि यह वाकई में तकनीक की दुनिया में एक नया कदम है. जो लोग क्रिस्टीना का मजाक बना रहे हैं उन्हें भी यूजर्स ने आड़े हाथों लिया और कहा कि जो लोग मजाक बना रहे हैं शायद उन्हें पता नहीं है कि इस तरह के प्रोजेक्ट में कितनी मेहनत लगती है. समय लगता है और पैसा लगता है. 


यह भी पढ़ें: Video: चलती बस से कूदकर लोगों को बचानी पड़ी जान, अमरनाथ यात्रा के दौरान हुआ बस का ब्रेक फेल