छोटे बच्चों का ध्यान रखना इतना आसान नहीं होता. पैरेंट्स को उनपर हर वक्त अपनी नजरें गड़ाए रखनी चाहिए, क्योंकि खतरा कहीं से भी मौत को न्योता दे सकता है. कई बार पैरेंट्स को लगता है कि बच्चे को इस चीज से कोई खतरा नहीं है, लेकिन बाद में वही चीज उनकी मौत का सबब बन जाती है. आपने ऐसे कई किस्से सुने होंगे. चूंकि बच्चे बहुत छोटे होते हैं, इसलिए उन्हें खतरों का अंदाजा नहीं होता. हालांकि पैरेंट्स होने के नाते आपको हमेशा उनका ख्याल संजीदगी से रखना चाहिए, वरना कहीं भी कभी भी उनके साथ जानलेवा हादसा पेश आ सकता है, जैसे इस बच्ची के साथ हुआ.


सोशल मीडिया पर एक वीडियो सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक फैमिली अपनी बच्ची के साथ कार में सफर पर निकली थी. इसी दौरान उन्होंने कार को वॉशिंग सेंटर पर रोका और गाड़ी के सभी शीशे बंद कर दिए. जब शीशे बंद हो रहे थे, तब बच्ची ने अपना मुंह खिड़की से बाहर निकाला हुआ था. बच्ची पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और सीधा शीशे बंद कर दिए. लिहाजा उसका सिर बंद खिड़की में फंस गया. बच्ची का सिर इस कदर खिड़की में फंस गया था कि गर्दन दबने की वजह से वह चिल्ला भी नहीं पा रही थी.


कुछ सेकंड तक खिड़की में कसी रही गर्दन


गर्दन खिड़की में फंसने के कुछ सेकंड तक तो किसी ने भी बच्ची पर ध्यान नहीं दिया. हालांकि कुछ देर बाद एक कर्मचारी की बच्ची पर नजर पड़ी और वह चिल्लाया. जिसके बाद बाकी लोगों ने आकर बच्ची को शीशे से निकालने की कोशिश की. जब बच्ची की गर्दन शीशे से निकाली गई तब जाकर बच्ची रोई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि खिड़की में बच्ची की गर्दन किस कदर अटकी हुई थी. अगर जरा सी भी देर हो जाती तो बच्ची की जान भी जा सकती थी.



छोटी-छोटी चीजें भी बन सकती हैं खतरा


बच्चे खेल-खेल में ही कई बार अपनी जिंदगी खतरे में डाल देते हैं. कभी कुछ निगल लेते हैं तो कई बार खतरनाक चीजों को हाथ लगा बैठते हैं. ऐसे खतरों से बच्चों को बचाना बहुत जरूरी है. क्योंकि यही छोटी-छोटी चीजें उनकी जिंदगी को कठिन बना सकती हैं और मौत का कारण बन सकती है. 


ये भी पढ़ें: नशे में धुत शख्स ने रेलवे ट्रैक पर चलाई कार, आने वाली थी ट्रेन...मगर पुलिस ने बचा ली जान, देखें Video