Coronavirus Mask Funny Video: सोशल मीडिया पर लोगों से बात करते मजेदार वीडियो आपने खूब देखे होंगे. ऐसा ही एक वीडियो मास्क ना पहनने वालो पर शूट किया गया. इस वीडियो में मास्क ना पहनने वालों से सवाल किया जा रहा है कि आखिर वो कोरोना की दूसरी लहर की तबाही को देखने के बाद और तीसरी लहर के अलर्ट में भी मास्क क्यों नहीं पहना रहे हैं. इस वीडियो में लोगों ने मास्क ना पहनने के जो कारण दिए उन्हें जानने के बाद हर किसी की हंसी छूट रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 


सामने आए वीडियों में आप देख सकते हैं कि बिना मास्क पब्लिक प्लेस में घूम रही लड़की से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो इसका जवाब हर किसी को चौंका रहा है. लड़की का कहना है कि उसकी लिपस्टिक छुट जाती है इसी कारण वो मास्क नही लगाती है. सोशल मीडिया यूजर्स इस लड़की के ऐसा कारण बताने पर खूब हंस रहे हैं. इसके साथ ही तमाम यूजर्स लड़की को बेहद लापरवाह भी करार दे रहे हैं. 


यहां देखिए पूरा वीडियो: 






इस वीडियो में आप और भी मजेदार लोगों से रू-ब-रू हो सकते हैं. वीडियो में जब एक लड़के से मास्क ना पहनने का कारण पूछा जाता है तो वो कैमरा देखकर काफी घबरा जाता है. जवाब में ये हक्का-बक्का लड़का सिर्फ इतना ही कह पाता है कि उन्होंने मास्क पहना है. हालांकि आप वीडियो में देख सकते हैं इस शख्स ने मास्क नहीं पहन रखा है. इसके साथ ही एक और लड़की इस वीडियो में मास्क ना पहनने का कारण देती है कि वो 15 साल की इसी कारण उसने मास्क नहीं पहना. 


Watch: गुड टाइम स्पेंड कर रहे कपल को छेड़ना शख्स को पड़ा भारी, प्यार में डूबी महिला ने कर दी ऐसी हालत


सोशल मीडिया यूजर्स इन लोगों की जहां खूब मजाक बना रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स उनके इस लापरवाह अंदाज पर गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं. बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसी के हम आप सभी से मास्क पहनने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. 


Watch: शादी में दूल्हे को साइड कर लड़के ने दुल्हनिया को दे दिया गुलाब का फूल, देखिए मजेदार वीडियो