किसी भी शख्स के लिए उसका जन्मदिन एक बेहद खास दिन होता है. अपने जन्मदिन को सब एक बेहद खास तरीके से सेलिब्रेट करना चाहते हैं. जन्मदिन पर अक्सर देखा जाता है लोग खाना बाहर से आर्डर करते हैं. लेकिन क्या हो जब बाहर से आर्डर किया गया खाना खराब निकले. ऐसे में आपके जन्मदिन का जायका तो बिगड़ जाएगा. कोलकाता की एक लड़की के साथ यही घटना हुई है. जिसकी उसने सोशल मीडिया के सहारे शिकायत भी की है. देखते ही देखते हैं यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है.


Swiggy ने दिया धोखा


कोलकाता की रहने वाली श्रीतमा घोष का जन्मदिन 2 दिन पहले था.  श्रीतमा घोष ने फूड डिलीवरी एप स्विग्गी के जरिए अपने जन्मदिन पर बिरियानी ऑर्डर की थी. उन्होंने अपने घर कई दोस्त और मेहमान भी इनवाइट किए थे. सभी के लिए बिरयानी का इंतजाम था. लेकिन जैसे ही स्विग्गी का आर्डर आया और बिरयानी का पहला पैकेट खोला गया. वैसे ही जन्मदिन का टेस्ट खराब हो गया.


श्रीतमा घोष ने फेसबुक के जरिए पूरे वाकये का जिक्र किया. जब बिरयानी उन्होंने खोली तो उसमें से बदबू आ रही थी. जैसे लग रहा था कि वह काफी समय की रखी हुई हो. श्रीतमा घोष ने कुल 15 पैकेट ऑर्डर किए थे सब के सब बेकार थे.


उन्होंने बिना खाए हुए बिरयानी को कचरे में फेंक दिया. इसके बाद उन्होंने बताया कि रात में इतनी देर हो चुकी थी कि फिर जो भी बचा था वही ऑर्डर करना पड़ा. इसके साथ उन्होंने अपने जन्मदिन खराब होने के लिए स्विग्गी को जिम्मेदार ठहराया. 



 


लोगों ने दी सलाह


श्रीतमा घोष ने जब  फेसबुक पर अपने जन्मदिन पर हुए इस वाकये का जिक्र किया. तो कई लोग वहां उनके समर्थन में आ गए. कई लोगों ने उन्हें सलाह दी कि वह किस तरह अपनी इस शिकायत को स्विग्गी तक पहुंचाएं. एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा,'आपको यह ट्वीट करना चाहिए यकीनी तौर पर आपको वहां कोई रिस्पांस मिल जाएगा.'


एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,'इसे आप ट्विटर पर पोस्ट करें. वह आपको रिफंड कर सकते हैं या शर्म के कारण आपको कुछ और दे सकते हैं. फेसबुक पर आपकी कोई नहीं सुनेगा.'


यह भी पढ़ें- In Photos: कुत्ता बनने के लिए शख्स ने खर्च कर डाले 12 लाख रुपये, फिर भी इस टेस्ट में हो गया फेल, वजह चौंकाने वाला है!