Trending News: कोई कितना ही बड़ा शातिर हो, कितना ही बड़ा चोर और ठग क्यों ना हो, हर किसी ने और किसी के सामने ना सही लेकिन हुस्न के आगे घुटने जरूर टेके हैं. लोगों से लाखों की ठगी करने वाला एक साइबर ठग एक लड़की की मीठी आवाज हुस्न से ऐसा गच्चा खाया कि खुद ही ठगी का शिकार हो गया. जी हां, महिला को ठगने की कोशिश में लगे एक ठग का पूरा पसीना हुस्न की चमक के आगे सूखकर हवा हो गया, महिला समझ गई थी कि उसके साथ ठगी करने की कोशिश की जा रही है, इसलिए उसने ठग को ही मोमोज का ऑर्डर दे डाला. ऑडियो क्लिप जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यूजर्स ने ठग की मौज कर दी.
ठगी करने आए स्कैमर को लड़की ने ही लगा दिया चूना
आपने Scammers के कई वीडियो देखे होंगे, उनकी बातें भी सुनी होंगी. ऐसे ही इस स्कैमर ने लड़की को फोन किया और उसे गिरफ्तार करने के लिए घर तक आने की धमकी देने लगा. लेकिन लड़की शायद समझ गई थी कि कोई उसके साथ स्कैम करने की कोशिश कर रहा है. लड़की ने भी उससे मजे ले लिए और बोली घर आते वक्त रास्ते में अच्छे मोमोज मिलते है चटनी के साथ लेते आना. इसके बाद लड़की ने ठग से मेयोनीज लाने की भी फरमाइश कर डाली, सुनिए दोनों के बीच पूरी बातचीत.
वायरल हो रही ऑडियो रिकॉर्डिंग
ऑडियो में ठग लड़की को कॉल करके उसके फोन को अश्लील गतिविधियों विलुप्त पाए जाने पर झूठे मुकदमे की धमकी दे रहा है. इसके बाद ठग कहता है कि अभी तक तो मैं लखनऊ से बात कर रहा था, लेकिन अब मैं आपके घर आ रहा हूं. जिसके बाद लड़की ठग को कहती है कि आप अगर मेरे घर आ रहे हैं तो रास्ते में एक मोमोज का ठेला पड़ता है, प्लीज आप मेरे लिए मोमोज ले आइएगा. जिसके बाद ठग भी समझ जाता है कि यहां उसकी दाल गलने वाली नहीं है, और वो फोन कट करके फरार हो जाता है.
यह भी पढ़ें: इस डांस को देखने के लिए आंखें नहीं कलेजा चाहिए! 'आज की रात' पर शख्स ने किया ऐसा डांस, लोगों को आ गई शर्म
यूजर्स ने लिए जमकर मजे
ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद इंटरनेट यूजर्स उस ठग के जमकर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....वो स्त्री है, वो कुछ भी कर सकती है. एक और यूजर ने लिखा....बहुत सही किया, ये तो स्कैमर के साथ ही खेल हो गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....एक नारी 100 स्कैमर्स पर भारी. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने सरकार से इस तरह की ठगी करने वाले लोगों पर शिकंजा कसने के लिए भी तंज किया, और कहा कि इस साइबर राज में किसी का पैसा सुरक्षित नहीं है.
यह भी पढ़ें: बर्तन धोने से लेकर रोटियां बेलने तक... हर काम करती है ये बंदरिया, लोग बोले- घर की छोटी बेटी है