Viral Video: स्कूटी पार्क करने के बाद लड़की ने की इतनी गलतियां, वीडियो हो गया वायरल
इसके बाद दूसरी गलती लड़की ये करती है कि वो स्कूटी का स्टैंड ठीक से नहीं लगाती. जिसके कारण लड़की जैसे ही स्कूटी को छोड़कर आगे बढ़ती है, ठीक वैसे ही स्कूटी गिर जाती है.
![Viral Video: स्कूटी पार्क करने के बाद लड़की ने की इतनी गलतियां, वीडियो हो गया वायरल girl park scooty in wrong way did mistakes viral video Viral Video: स्कूटी पार्क करने के बाद लड़की ने की इतनी गलतियां, वीडियो हो गया वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/11/a87df84689339374d4f69a3042f5f3f4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ड्राइविंग करना अपने आप में एक चैलेंजिंग काम होता है. ड्राइविंग के दौरान एक गलती भी भारी पड़ सकती है. वहीं ऐसा कहा जाता है कि लड़कियों को ड्राइविंग करते वक्त थोड़ा सावधान रहना चाहिए. लड़कियों की ड्राइविंग से जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें से कई वीडियो काफी फनी भी हैं.
अब सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की स्कूटी चलाकर आती है और उसे पार्क करती है. हालांकि इस दौरान लड़की से कई सारी मिस्टेक भी हो जाती है और एक घटना भी घट जाती है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखने को मिलेगा कि एक लड़की स्कूटी पार्क करती है. लड़की पहली मिस्टक ये करती है कि स्कूटी को ठीक जगह पर नहीं खड़ी करती है. लड़की जहां रुकती है, वहीं स्कूटी को पार्क करने की कोशिश करती है, जबकि उसके आगे स्कूटी पार्क करने का काफी स्पेस होता है.
देखें वीडियो---
View this post on Instagram
इसके बाद दूसरी गलती लड़की ये करती है कि वो स्कूटी का स्टैंड ठीक से नहीं लगाती. जिसके कारण लड़की जैसे ही स्कूटी को छोड़कर आगे बढ़ती है, ठीक वैसे ही स्कूटी गिर जाती है. वहीं इसके बाद लड़की स्कूटी उठाती है तो पता चलता है कि स्कूटी को ठीक से बंद भी नहीं किया गया था.
स्कूटी को उठाकर लड़की के हाथ से स्कूटी को स्पीड दी जाती है, जिसका नतीजा ये होता है कि स्कूटी सामने खड़ी बाइक में ठुक जाती है और बाइक गिर जाती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखने के बाद लोग काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)